Realme ने भारत में अपने नए Realme 6 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. Realme 6 के आने से पहले तक 15 हजार रुपये के सेगमेंट में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ Xiaomi का Redmi Note 8 Pro नंबर वन स्मार्टफोन बना हुआ था और कंपनी ने इसकी कीमत घटाकर डील को और बेहतर बना दिया था. गौरतलब है कि भारतीय बाजार में रियलमी की एंट्री की बाद से शाओमी को बजट सेगमेंट में काफी टक्कर मिली है और एक बार फिर Realme 6 के जरिए कंपनी ने शाओमी को टक्कर देने की कोशिश की है. इसे Redmi Note 8 Pro जैसे मिलते-जुलते स्पेसिफिकेसन्स के साथ उतारा गया है और इसकी कीमत भी कम रखी गई है. आइए जानते हैं दोनों में अंतर और समझते हैं कि किसका पलड़ा भारी है.
Realme 6 को तीन वेरिएंट- Realme 6 की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 4GB रैम +64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं, 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 14,999 रुपये और 15,999 रुपये रखी गई है. दूसरी तरफ Redmi Note 8 Pro, 6GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट में आता है. इन वेरिएंट्स की मौजूदा कीमत क्रमश: 13,999 रुपये, 15,999 रुपये और 17,999 रुपये है.
प्रोसेसर की बात करें तो Realme 6 और Redmi Note 8 Pro दोनों में ही MediaTek G90T ही दिया गया है. डिस्प्ले की बात करें तो इनमें क्रमश: 6.5-इंच FHD+ सुपर AMOLED (1080X2400 पिक्सल), 405 ppi, 90Hz डिस्प्ले और 6.53-इंच FHD+ IPS LCD (1080X2340 पिक्सल), 395 ppi, HDR, 60Hz डिस्प्ले दिया गया है.
Realme 6 के रियर कैमरे के स्पेसिफिकेशन्स- 64MP (f/1.8) + 8MP (f/2.3) + 2MP (f/2.4) + 2MP (f/2.4) हैं.
Redmi Note 8 Pro के रियर कैमरे के स्पेसिफिकेशन्स- 64MP (f/1.9) + 8MP (f/2.2) + 2MP (f/2.4) + 2MP (f/2.4)
Realme 6 फ्रंट कैमरा- 16MP (f/2.0)
Redmi Note 8 Pro फ्रंट कैमरा- 20MP (f/2.0)
Realme 6 की बैटरी- 4,300mAh बैटरी, 30W फास्ट चार्जिंग
Redmi Note 8 Pro की बैटरी- 4,500mAh बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग
Realme 6 का सॉफ्टवेयर वर्जन- Android 10 बेस्ड Realme UI
Redmi Note 8 Pro का सॉफ्टवेयर वर्जन- Android 9.0 बेस्ड MIUI 10
स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स लगभग-लगभग एक जैसे हैं. लेकिन 90HZ डिस्प्ले, 30W फास्ट चार्जिंग और 1,000 रुपये कम कीमत कुछ ऐसे फैक्टर हैं जो Realme 6 को Redmi Note 8 Pro की तुलना में बेहतर बनाते हैं.