POCO X2 को भारत में इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. ये स्मार्टफोन अपनी सेगमेंट के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. इसमें 120Hz डिस्प्ले, 64MP प्राइमरी कैमरा, स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर और 4,500mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. हालांकि, अब इसकी कीमत बढ़ा दी गई है.
दरअसल, भारत सरकार ने स्मार्टफोन्स पर GST को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया है. इसी वजह से अब कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत में भी 1,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. नई कीमत 1 अप्रैल से ही लागू हो गई है. साथ ही पोको ने कहा है कि US डॉलर के मुकाबले रुपये में आ रही गिरावट और सप्लाई चेन में आ रही दिक्कतों के चलते बिजनेस काफी प्रभावित हुआ है.
आपको बता दें पोको के अलावा शाओमी, सैमसंग, ऐपल, ओप्पो और वीवो ने भी अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है. बहरहाल, POCO X2 की नई कीमत के बारे में बात करें तो अब इसके 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये हो गई है. नई कीमतों को फ्लिपकार्ट पर देखा जा सकता है.
POCO X2 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, HDR 10, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,400 X 1,080 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.67-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां डुअल सेल्फी कैमरे के लिए डुअल-पंच होल्स भी दिए गए हैं.
इसमें Adreno 618 GPU, 8GB रैम और 256GB तक UFS 2.1 स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर भी मौजूद है. ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर चलता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही यहां 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा भी मिलता है.
सेल्फी के लिए फ्रंट में यहां 20MP और 2MP के दो कैमरे दिए गए हैं. इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 27W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है.