scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

आप किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में तो नहीं? बताएगा आरोग्य सेतु ऐप

आप किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में तो नहीं? बताएगा आरोग्य सेतु ऐप
  • 1/8
भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए COVID-19 ट्रैकिंग ऐप आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) को लॉन्च किया है. इस ऐप को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत आने वाले नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने डेवलप किया है. ये जानकारी गैजेट्स 360 के हवाले से मिली है.

Photo- App Screenshot
आप किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में तो नहीं? बताएगा आरोग्य सेतु ऐप
  • 2/8
ऐप में दी जानकारी के मुताबिक इस ऐप को COVID-19 से संबंधित सभी सही जानकारियां लोगों तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है. आपको बता दें देशभर में केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से पिछले कुछ हफ्तों में कई ऐप जारी किए गए हैं, ताकी लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया जा सके.

Photo Credit-AP
आप किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में तो नहीं? बताएगा आरोग्य सेतु ऐप
  • 3/8
आरोग्य सेतु ऐप, दरअसल लोगों को ये पहचानने में मदद करता है कि क्या वे कोरोना वायरस इंफेक्शन के रिस्क में हैं. इसके लिए यूजर्स चेक कर सकते हैं कि क्या वे गलती से भी किसी COVID-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं.

Photo Credit-AP
Advertisement
आप किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में तो नहीं? बताएगा आरोग्य सेतु ऐप
  • 4/8
The Next Web ने इस ऐप को सबसे पहले स्पॉट किया था. पब्लिकेशन के मुताबिक आरोग्य सेतु ऐप फंक्शन करने के लिए संक्रमित लोगों का सरकारी डेटाबेस इस्तेमाल में ला रहा है. हालांकि, इसे लेकर सरकार की तरफ से कुछ साफ नहीं किया गया है.

Photo Credit-AP
आप किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में तो नहीं? बताएगा आरोग्य सेतु ऐप
  • 5/8
गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक COVID-19 ऐप फिलहाल हिंदी और अंग्रेजी समेत 11 भाषाओं में उपलब्ध है और इसे चलाने के लिए ब्लूटूथ और लोकेशन ऐक्सेस की जरूरत होगी. आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पहले अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा. पहला सेटअप पूरा करने के बाद ऐप यूजर्स से कुछ जानकारियां मांगेगा, जिसे देना ऑप्शनल है.

Photo Credit-AP
आप किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में तो नहीं? बताएगा आरोग्य सेतु ऐप
  • 6/8
जो यूजर्स ऐप प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चिंतित होंगे उनके लिए बता दें कि सरकार ने दावा किया है कि स्टोर किया गया डेटा एनक्रिप्टेड है और ये किसी थर्ड पार्टी वेंडर के साथ शेयर नहीं किया जाएगा.

Photo- App Screenshot

आप किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में तो नहीं? बताएगा आरोग्य सेतु ऐप
  • 7/8
ऐप के होम स्क्रीन तक पहुंचने के बाद ये बाद ये ऐप यूजर्स के लोकेशन के हिसाब से बताता है कि वे सेफ लोकेशन में हैं या नहीं. वहीं, ऐप के एंड्रॉयड यूजर्स मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ की ओर से लाइव ट्वीट भी देख सकते हैं. ओवरऑल ऐप के एंड्रॉयड और आईओएस वर्जन में सेम फीचर्स ही दिए गए हैं.

Photo Credit-AP
आप किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में तो नहीं? बताएगा आरोग्य सेतु ऐप
  • 8/8
पिछले हफ्ते ये जानकारी मिली थी कि नीति आयोग CoWin-20 नाम के एक कोरोना वायरस ट्रैकर ऐप पर काम कर रही है. द नेक्स्ट वेब का दावा है कि आरोग्य सेतु CoWin-20 का ही फाइनल वर्जन है. फिलहाल ऐप प्ले स्टोर पर नजर नहीं आ रहा है, हालांकि उम्मीद है कि इसे जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा.

Photo Credit- PTI
Advertisement
Advertisement