scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Poco F1 पर एनिवर्सरी ऑफर, मिल रहा है 2000 का फायदा

Poco F1 पर एनिवर्सरी ऑफर, मिल रहा है 2000 का फायदा
  • 1/7
Poco F1 आधिकारिक तौर पर आज एक साल का हो चुका है. इस मौके को खास बनाने के लिए Xiaomi द्वारा केवल आज के लिए ही इस स्मार्टफोन पर एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Poco F1 पर एनिवर्सरी ऑफर, मिल रहा है 2000 का फायदा
  • 2/7
एक स्टेटमेंट के जरिए पोको इंडिया के जनरल मैनेजर सी. मनमोहन ने कहा 'आज हम एक साल के हो चुके हैं. पिछले साल 22 अगस्त 2018 को हमनें POCO F1 की घोषणा की थी, जिसने स्मार्टफोन इंडस्ट्री में क्रांति ला दी थी.'
Poco F1 पर एनिवर्सरी ऑफर, मिल रहा है 2000 का फायदा
  • 3/7
POCO F1 की एनिवर्सरी के मौके पर शाओमी द्वारा एक्सचेंज के तहत 2,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है और इस ऑफर का लाभ केवल आज ही लिया जा सकेगा.

Advertisement
Poco F1 पर एनिवर्सरी ऑफर, मिल रहा है 2000 का फायदा
  • 4/7
ग्राहक POCO F1 पर एक्सचेंज ऑफर का लाभ Mi.com, Flipkart और Amazon.in के जरिए उठा सकते हैं.
Poco F1 पर एनिवर्सरी ऑफर, मिल रहा है 2000 का फायदा
  • 5/7
POCO F1 के मौजूदा कीमत की बात करें तो इसके  6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री 17,999 रुपये में, 6GB/128GB वेरिएंट की बिक्री 18,999 रुपये में और 8GB/256GB वेरिएंट की बिक्री 22,999 रुपये में हो रही है. वहीं इसके स्पेशल Armoured एडिशन की भी बिक्री 22,999 रुपये में फिलहाल हो रही है.
Poco F1 पर एनिवर्सरी ऑफर, मिल रहा है 2000 का फायदा
  • 6/7
याद के तौर पर बता दें भारत में POCO F1 को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. तब इसकी शुरुआती कीमत 20,999 रुपये रखी गई थी.
Poco F1 पर एनिवर्सरी ऑफर, मिल रहा है 2000 का फायदा
  • 7/7
इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 6.18-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल Sony IMX363 सेंसर, 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी मिलती है.

Advertisement
Advertisement