scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

नई Renault Duster लॉन्च, खास स्टीयरिंग-व्हील से बदला लुक, जानें- कीमत

नई Renault Duster लॉन्च, खास स्टीयरिंग-व्हील से बदला लुक, जानें- कीमत
  • 1/9
अगर आप SUV खरीदना चाहते हैं तो Renault ने सोमवार को नई Duster लॉन्च कर दी है. रेनॉ की नई डस्टर फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है. जबकि टॉप मॉडल Renault Duster फेसलिफ्ट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है.
नई Renault Duster लॉन्च, खास स्टीयरिंग-व्हील से बदला लुक, जानें- कीमत
  • 2/9
Renault इंडिया ने दावा किया है कि डस्टर Facelift में कॉस्मैटिक बदलाव के साथ-साथ कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. कंपनी की मानें तो नई डस्टर में बेहतरीन 25 नए फीचर्स जुड़े हैं.

नई Renault Duster लॉन्च, खास स्टीयरिंग-व्हील से बदला लुक, जानें- कीमत
  • 3/9
इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो Renault Duster फेसलिफ्ट में नया मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट और सेंटर कंसोल के लिए रेक्टेंग्युलर AC वेंट्स दिया गया है. रेनॉ ने 2019 डस्टर फेसलिफ्ट को पेट्रोल और डीजल इंजन में लॉन्च किया है.
Advertisement
नई Renault Duster लॉन्च, खास स्टीयरिंग-व्हील से बदला लुक, जानें- कीमत
  • 4/9
Duster फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन है. यहां पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक का ऑप्शन दिया जा रहा है. वहीं डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और ऑप्शन के तौर पर AMT गियरबॉक्स की भी सुविधा दी जा रही है. इस नई डस्टर में 1.5-लीटर का आयल बर्नर इंजन है जो दो ट्यूनिंग से लैस है, ये इंजन 84 bhp पावर और 108 bhp पावर और 200 Nm के साथ 245 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है.
नई Renault Duster लॉन्च, खास स्टीयरिंग-व्हील से बदला लुक, जानें- कीमत
  • 5/9
कंपनी का कहना है कि डस्टर फेसलिफ्ट में 16-इंच के एवरेस्ट डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो ड्राइविंग के दौरान एक अलग तरह का फील कराएगा.
नई Renault Duster लॉन्च, खास स्टीयरिंग-व्हील से बदला लुक, जानें- कीमत
  • 6/9
नई रेनॉ डस्टर फेसलिफ्ट बाजार में सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Nissan Terrano, Tata Harrier और MG Hector जैसी कारों से होने वाला है. कंपनी ने फिलहाल नई डस्टर को दो रंग- कैस्पियन ब्लू और महोगैनी ब्राउन कलर में लॉन्च किया है.
नई Renault Duster लॉन्च, खास स्टीयरिंग-व्हील से बदला लुक, जानें- कीमत
  • 7/9
2019 रेनॉ डस्टर फेसलिफ्ट में दो बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें नई मिडनाइट इंटीरियर थीम दी गई है और कार का डैशबोर्ड भी पहले के मुकाबले काफी अलग दिखता है. नई डस्टर में नया थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है.

नई Renault Duster लॉन्च, खास स्टीयरिंग-व्हील से बदला लुक, जानें- कीमत
  • 8/9
म्यूजिक के शौकीनों के लिए इसमें सॉफ्ट-टच बटन, टेलिफोनी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं. Renault Duster Facelift में मल्टी-इंफोरमेशन डिस्प्ले दिया गया है, साथ ही इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम है जो एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, वॉइस रिकोग्निशन ईकोगाइड जैसी तकनीक से लैस है.
नई Renault Duster लॉन्च, खास स्टीयरिंग-व्हील से बदला लुक, जानें- कीमत
  • 9/9
सेफ्टी के नजरिये से इस कार में कई बड़े अपडेट्स किए गए हैं. नई डस्टर BNCAP फ्रंट, साइड और पैडिसिट्रयन क्रैश नॉर्म्स पर खरी उतरती है. क्योंकि इसमें ABS के साथ EBD, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट फीचर्स हैं. इसके अलावा रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स भी इसमें उपलब्ध हैं, लेकिन ये फीचर्स टॉप मॉडल के साथ दिए गए हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement