scorecardresearch
 

Xiaomi ने पेश किया Redmi Note 4X, जानिए यह दूसरों से कैसे है अलग

शाओमी ने  Redmi Note 4X पेश किया है जिसे फिलहाल लिमिटेड एडिशन हैंडसेट के तौर पर बेचा जाएगा. हालांकि यह पहले वैरिएंट से काफी अलग है जानिए ऐसे.

Advertisement
X
Redmi Note 4X
Redmi Note 4X

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने Redmi Note 4 का अगला वैरिएंट Redmi Note 4X पेश कर दिया है. हालांकि इसे लिमिटेड एडिशन डिवाइस के तौर पर उतारा जाएगा जिसकी बिक्री 14 फरवरी वेलेंटाइन डे से शुरू की जाएगी. जैसी उम्मीद थी यह बाजार आकर्षक कलर वैरिएंट के साथ उपलब्ध होगा.

Hatsune Miku लिमिटेड एडिशन वैरिएंट
फिलहाल कंपनी ने Redmi Note 4X का Hatsune Miku वैरिएंट ही पेश किया है. गौरतलब है कि Hatsune Miku को वर्चुअल पॉप स्टार के तौर पर जाना जाता है जिसे जापान की एक म्यूजिक कंपनी ने बनाया है.

14 फरवरी से Redmi Note 4 मैट ब्लैक, शैंपेन गोल्ड, प्लैटिनम सिल्वर ग्रे और चेरी पावडर कलर वैरिएंट्स के साथ बाजार में उपलब्ध होगा.

इस स्मार्टफोन के साथ एक लिमिटेड एडिशन पावर बैंक भी दिया जाएगा जो इसके बॉक्स का हिस्सा होगा. इशके अलावा इसके साथ एक सॉफ्ट प्रोटेक्टिव केस भी दिया जाएगा जिसके पीछे Hatsune Miku बनी हुई है. इसके साथ दिए जाने वाले पावर बैंक पर भी Hatsune Miku को बनया गया है.

Advertisement

इस नए स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी 2.5D कर्व्ड स्क्रीन होगी और इसमें 2GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.

यह लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो बेस्ड MIUI 8 पर चलेगा और इसमें हाईब्रिड सिम सपोर्ट दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इसकी बैटरी भी 4,100mAh की है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, GPS, Bluetooth और WiFi जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमतें नहीं बताई हैं. बताया जा रहा है कि 14 फरवरी को इसकी कीमतों को खुलासा होगा और साथ ही इसके दूसरे वैरिएंट्स भी आ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement