Redmi ने अपने Note लाइन-अप को अपग्रेड कर दिया है. कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन Note 11 सीरीज में जोड़े हैं. ब्रांड ने Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro Plus 5G को लॉन्च किया है. दोनों ही डिवाइस पिछले साल लॉन्च हुए Note 10 Pro और Note 10 Pro Max का अपग्रेड वर्जन हैं.
Redmi Note 11 Pro Plus स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आता है. वहीं इसके स्टैंडर्ड वर्जन यानी Note 11 Pro में आपको 4G सपोर्ट मिलेगा. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरे फीचर्स.
सीरीज के स्टैंडर्ड वेरिएंट यानी Redmi Note 11 Pro की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट यानी 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 17,999 रुपये है. वहीं इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. Redmi Note 11 Pro Plus 5G वेरिएंट की बात करें तो यह डिवाइस 20,999 रुपये में लॉन्च हुआ है.
यह कीमत डिवाइस के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 22,999 रुपये में आता है, जबकि 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये का है. 5G वेरिएंट पर कंपनी 1000 रुपये का Discount HDFC Bank क्रेडिट कार्ड पर दे रही है.
दोनों ही रेडमी फोन में 6.67-inch की Full HD+ AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 2400x1080 Pixel रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में 360Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 Nits की है. Redmi Note 11 Pro Plus 5G वेरिएंट Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है, जबकि Redmi Note 11 Pro में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर लगा है.
प्रो प्लस वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है. वहीं Redmi Note 11 Pro में 108MP + 8MP + 2MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है. दोनों ही डिवाइस में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. सीरीज में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. दोनों डिवाइस स्टीरियो स्पीकर और लिक्विड कूलिंग फीचर के साथ आते हैं.