scorecardresearch
 

सेल्फी पुरानी बात, अब नशा 'ग्रुफी' का!

एक से ज्यादा लोगों की फोटो को सेल्फी क्यों कहा जाए, इसमें तो सिर्फ आपकी तस्वीर नहीं पूरा ग्रुप मौजूद है. सोशल मीडिया ने इस किस्म के फोटो को नया नाम दे दिया है... 'ग्रुफी'.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

जब 'सेल्फी' शब्द का इस्तेमाल शुरू हुआ तो हर किसी के मन में यही सवाल था कि ये किस चिड़िया का नाम है. धीरे-धीरे स्मार्टफोन की बढ़ती लोकप्रियता ने हम सबको सेल्फी का लत लगा दिया. वैसे हम बहुत कुछ ग्रुप में करना पसंद करते हैं, ऐसे में सिर्फ अपनी सेल्फी लेने का मजा नहीं आता. लोगों ने अब सेल्फी ग्रुप के साथ लेना शुरू कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अमेरिका की टॉक शो होस्ट एलिन डी जेनरस की जो सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, वो भी तो ग्रुप की तस्वीर थी.  फेसबुक पर सेल्फी पोस्ट कर रहे हैं? इसे पढ़ लीजिए

अब सवाल उठता है कि इसे सेल्फी क्यों कहा जाए, इसमें तो सिर्फ आपकी तस्वीर नहीं पूरा ग्रुप मौजूद है. सोशल मीडिया ने इस किस्म के फोटो को नया नाम दे दिया है... 'ग्रुफी'.

मोबाइल कंपनी भी अब धड़ल्ले से इस शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं. या फिर यूं कहें कि इसे अपनी मोबाइल की खासियत बताकर कस्टमर को लुभा रहे हैं. सितंबर महीने के अंत में सैमसंग ब्रांड ने भारतीय मार्केट में एक ऐसे ही फोन को उतारा. फोन का मॉडल था... सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम. इस फोन की खासियत यह है कि इसका फ्रंट कैमरा पांच मैगापिक्सल का है जिसमें 85 डिग्री वाइड ऐंगल लेंस है. वहीं रियर कैमरा फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का है. इस फोन को मार्केट में खासा पसंद किया जा रहा है. बाजार में और भी कई ऐसे ब्रांड हैं जो ऐसी ही खासियत होने का दावा करते हैं.

Advertisement

पर इतना साफ है कि धीरे-धीरे 'ग्रुफी' शब्द लोगों की जुबान पर चढ़ने लगा है.

Advertisement
Advertisement