scorecardresearch
 

जिओमी ने लॉन्च किया 4G फोन रेडमी 2, सस्ते दाम में

चीन की कंपनी जिओमी ने अपना नया बजट फोन भारत में लॉन्च कर दिया है. यह है रेडमी 2 और कंपनी ने इसकी कीमत रखी है 6,999 रुपए. यह फोन 4 G को सपोर्ट करता है. इस कीमत में यह फोन मोटो ई और लेनोवो ए6,000 को टक्कर देता दिख रहा है. यह डुअल सिम फोन है.

Advertisement
X
Xiaomi Redmi2
Xiaomi Redmi2

चीन की कंपनी जिओमी ने अपना नया बजट फोन भारत में लॉन्च कर दिया है. यह है रेडमी 2 और कंपनी ने इसकी कीमत रखी है 6,999 रुपए. यह फोन 4 G को सपोर्ट करता है. इस कीमत में यह फोन मोटो ई और लेनोवो ए6,000 को टक्कर देता दिख रहा है. यह डुअल सिम फोन है.

यह फोन 64 बिट 1.2 जीएचेजड क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर से लैस है. इसका फ्रंट कैमरा 2एमपी का है और इसकी बैटरी 2200 एमएएच की है. यह क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस है. यह 24 मार्च से मिलना शुरू होगा.

रेडमी 2 की खास बातें
* स्क्रीन-4.7 इंच हाई डेफिनिशन, ड्रैगन ट्रेल ग्लास
* ओएस-ऐंड्रॉयड 4.4 एमआईयूआई 6.0
* प्रोसेसर-स्नैपड्रैगन 410 क्वॉड कोर (64 बिट)
* कैमरा-8एमपी रियर, एलईडी फ्लैश के साथ, बीएसआई सेंसर, 2एमपी फ्रंट
* रैम-1जीबी, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज
* अन्य फीचर-4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस, यूएसबी
* बैटरी-2200 एमएएच
*  रंग-गुलाबी, हरा, पीला, ग्रे, सफेद
*  कीमत-6,999 रुपए, फ्लिपकार्ट के जरिये

Advertisement
Advertisement