scorecardresearch
 

यह है दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल फोन, कीमत 6 करोड़ रुपये

मोबाइल फोन के शौकीनों के लिए एक दिलचस्प खबर. अब एक ऐसा मोबाइल फोन भी आ चुका है जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. जी हां, यह फोन है आईफोन 5 ब्लैक डायमंड. हालांकि यह फोन एप्पल इंडस्ट्रीज नहीं बनाती.

Advertisement
X

मोबाइल शौकीनों के लिए एक दिलचस्प खबर. अब एक ऐसा मोबाइल फोन भी आ चुका है जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. जी हां, यह फोन है आईफोन 5 ब्लैक डायमंड. हालांकि यह फोन एप्पल इंडस्ट्रीज नहीं बनाती.

दरअसल यह फोन विश्‍वविख्‍यात डिजायनर स्टुअर्ट ह्यूज अपने खास ग्राहकों के लिए बनाते हैं और इसकी कीमत उन्होंने रखी है दस लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ रुपये). इस फोन की खासियत यह है कि इसमें खालिस महंगे और दुर्लभ हीरे जड़े हुए हैं. इसकी एक और विशेषता है और वह कि यह पूरी तरह से हाथ से बनाया जाता है. एक फोन को बनाने और उसमें हीरे जड़ने में नौ हफ्ते यानी लगभग दो महीने का वक्त लग जाता है.

ऐसा फोन तैयार करने के लिए ह्यूज पहले आईफोन के चेसिस को बदलकर ठोस सोने का बनाते हैं. यह काम बहुत बारीकी और मेहनत का है. उसके बाद वह उस पर एक काला हीरा यानी ब्लैक डायमंड जड़ते हैं. यह हीरा सोलिटेयर होता है और वह गहरा होता है ताकि फोन के चेसिस में अंदर तक बैठ जाए.

Advertisement

इस फोन को स्टुअर्ट ह्यूज आईफोन 5 का नाम दिया गया है और दुनिया भर में इसके शौकीन खरीदार हैं. स्टुअर्ट ह्यूज इंग्लैंड के नामी डिजाइनर हैं और एलिट क्लास के लिए खास तौर से गैजेट्स बनाते हैं. वह लग्जरी को टेक्नोलॉजी से जोड़ने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने पिछले दिनों 24 कैरेट सोने वाला एक मोबाइल फोन बनाया. वह फोन अब भी काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement