लंबे इंतजार के बाद एप्पल ने मंगलवार को आईफोन की नई रेंज के साथ अपनी घड़ी की रेंज भी पेश की. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इसे अपने जीवन का एक पल बताते हुए कहा कि वह एप्पल के सभी कर्मचारियों के साथ काम करते हुए गर्व महसूस कर रहें हैं. एप्पल ने इस बार भी आईफोन के 2 मॉडल लॉन्च किए हैं जिनमें एक आईफोन 6 और दूसरा आईफोन 6 प्लस है. दोनों में मुख्य रूप से अंतर उनके स्क्रीन साइज़ में है. आईफोन 6 का डिस्प्ले 4.7 इंच का है और 6 प्लस का 5.5 इंच है. आईफोन 6 प्लस एप्पल का पहला फैबलेट डिवाइस भी है. भारत में 17 अक्टूबर को दिवाली के समय आईफोन 6 और 6 प्लस लॉन्च होंगे.
नए आईफोन 6 और 6 प्लस में क्या है खास...
1. डिजाईन: यह सबसे बड़ा होने के साथ अब तक का सबसे पतला आईफोन भी है. आईफोन 6 की मोटाई 6.9 mm है तो 6 प्लस की 7.1 mm है. कंपनी आईफोन को हमेशा प्रीमियम लुक देती है. इस बार इसकी बॉडी में एल्युमीनियम, स्टेनलेस स्टील, ग्लास और मेटल का प्रयोग किया गया है जो इसे एक स्मूथ फिनिश देने के साथ एक क्लासी लुक भी देता है. कंपनी ने इसे पहले की तरह गोल्ड, सिल्वर और ग्रे रंग में पेश किया है.
2. डिस्प्ले: आईफोन 6 में 4.7 इंच की एलइडी स्क्रीन वाला डिस्प्ले है जिसमें 326 ppi के साथ 1334X750 पिक्स़ल का रिजोल्यूशन मिलता है. आईफोन 6 प्लस में 5.5 इंच की एलइडी स्क्रीन है जिसकी पिक्सल डेंसिटी 401ppi है और इसका रिजोल्यूशन 1920X1080 पिक्स़ल है. पुराने आईफोन की तरह इन दोनों आईफोन से भी रेटिना एचडी डिस्प्ले मिलता है.
एप्पल ने आईफोन 5एस के मुकाबले तो इसका रिजोल्यूशन ज्यादा रखा है लेकिन सैमसंग तो अपने गैलेक्सी एस 5 में पहले ही आईफोन 6 प्लस के जितना रिजोल्यूशन दे चुका है वो भी 432 पीपीआई के साथ. सैमसंग ने गैलेक्सी एस 5 को इस साल के मार्च के महीने में लॉन्च किया था. नए गैलेक्सी नोट 4 का रिजोल्यूशन तो 2560X1440 रिजोल्यूशन पर मिलता है. यानी आई फोन स्क्रीन रिजोल्यूशन तो गैलेक्सी एस 5 के जितना ही दे सकता है.
3. प्रोसेसर: दोनों नए आई फोन में A-8 की चिप के साथ अलग से एम-8 को प्रोसेसर भी लगाया गया है. एप्पल हमेशा अपने प्रोसेसर की स्पीड और उससे जुड़ी अन्य जानकारी गुप्त रखता है. कंपनी का दावा है कि पहले आईफोन के मुकाबले आईफोन 6 पचास (50) प्रतिशत तेज है.
4. कैमरा: आज के दौर में महंगे फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 16-41 मेगापिक्सेल के कैमरे लगे हुए आ रहे हैं लेकिन एप्पल ने पिछले आईफोन के समान इस बार भी दोनों आईफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा ही लगाया हुआ है. इस बार कैमरा में कुछ नया है तो फोकस पिक्सल और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाईजेशन का फीचर. फोकस पिक्सल के फीचर से कैमरा ऑटोमेटिकली लाइट की इंटेंसिटी को जांच लेगा और फिर उस सब्जेक्ट पर फोकस करेगा. वहीं ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाईजेशन से फोटो खींचते हुए इमेज का संतुलन बनाए रखेगा, यह फीचर भी एलजी पहले ही अपने जी-2 में दे चुका है.
पुराने आईफोन के समान नए आईफोन में भी 1080 पिक्सल पर ही वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. जबकि सोनी अपने एक्स्पीरिया जेड-2 फोन में 4K पर वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है. एप्पल ने नए आईफोन के वीडियो कैमरे में स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग का एक अच्छा फीचर दिया है जो 240fps पर काम करता है.
रियर कैमरे के समान एप्पल ने फ्रंट कैमरे में भी कुछ परिवर्तन नहीं किया है. पुराने आईफोन के समान नए आई फोन में भी 1.2 मेगा पिक्सल का कैमरा लगाया हुआ है. वीडियो कॉलिंग/चैट के लिए तो यह ठीक है लेकिन सेल्फी के लिए यह अन्य फोन से काफी पीछे है. आज सेल्फी का जमाना है. सोनी ने तो खास तौर से एक्स्पीरिया सेल्फी स्मार्टफोन निकाला हुआ है. सैमसंग ने भी गैलेक्सी एस 5 में फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का लगाया था और नए नोट 4 में तो 3.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. ऐसे में नए आईफोन से सेल्फी का रिजोल्यूशन छोटा ही रहेगा.
5. मेमोरी: इस बार एप्पल आईफोन 6 की इंटरनल मेमोरी 128 जीबी तक ले जा चुका है. नए आईफोन में 32 जीबी मॉडल को जगह नहीं दी गई. इसलिए आईफोन के बाजार में 16, 64 और 128 जीबी मॉडल ही उपलब्ध होंगे. हमेशा की तरह इस बार भी आईफोन में एक्सटर्नल मेमोरी का ऑप्शन नहीं दिया गया.
6. वजन: आईफोन 6 का वजन 129 ग्राम और 6 प्लस का 172 ग्राम है.
7. बैटरी: कंपनी के अनुसार आईफोन 6 से 3जी नेटवर्क पर 14 घंटे तक का टॉकटाइम मिल सकता है जबकि 6 प्लस मॉडल से तो 24 घंटे तक का टॉकटाइम मिल सकता है.
8. ऑपरेटिंग सिस्टम: एप्पल ने आईफोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर आई ओएस 8 के साथ लॉन्च किया है. इसमें बहुत से नए फीचर और अपडेट होंगे. एप्पल आई फोन 6 में मेटल के नाम की एक नई तकनीक लाई है जिससे गेम्स के ग्राफ़िक्स बेहतरीन दिखेंगे.
9. कनेक्टिविटी: दोनों आईफोन 3जी के साथ 4जी एलटीई नेटवर्क को भी सपोर्ट करते है.
10. फिंगरप्रिंट सेंसर: आईफोन 5एस की तरह कंपनी ने फिंगर प्रिंट स्कैनर को भी आईफोन 6 में रखा हुआ है.
11. कीमत:
आईफोन 6: 16 जीबी- $199, 64 जीबी- $299, 128 जीबी- $399
आई फोन 6 प्लस: 16 जीबी- $299, 64 जीबी- $399, 128 जीबी- $499
हालांकि भारत में इसकी कीमत की घोषणा नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है की इसकी कीमत 40-45 हजार से शुरू हो कर 60-70 हजार तक हो सकती है.
एप्पल उन कंपनियों में से है जिससे उम्मीदें बहुत ज्यादा होती हैं. पूरी दुनिया की नजर एप्पल के महंगे उत्पादों पर रहती है. लेकिन इस बार एप्पल ने अपने आईफोन 6 और 6 प्लस में कुछ नया और ऐसा नहीं दिया जो उसे दूसरे स्मार्टफोन से अलग बनाता हो. और जो दिया भी है वो सैमसंग, एलजी और सोनी जैसी कंपनियां पहले ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में दे चुकी हैं. आज एप्पल का मार्केट शेयर घटते घटते 8.3 प्रतिशत रह गया है और वो दुनिया में टॉप मोबाइल कंपनी में तीसरे नंबर पर आती है.
हालांकि फैबलेट के बाजार को बढ़ते देख एप्पल भी इस बाज़ार में कूद तो चुकी है लेकिन उसे कुछ ऐसे फीचर्स लाने चाहिए थे जिससे आईफोन 6 की दूसरे स्मार्टफोन से एक अलग पहचान बने. ऐसा नहीं है कि एप्पल के नए आईफोन 6 और 6 प्लस मॉडल को लोग पसंद नहीं करेंगे क्यूंकि ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो सिर्फ आईफोन ही इस्तेमाल करते हैं. बहुत से लोग 4 इंच तक के ही फोन पसंद करते हैं इसलिए एप्पल ने उनको साथ लेते हुए उन लोगों को भी आकर्षित करने का प्रयास किया है जो छोटी स्क्रीन के कारण एप्पल छोड़ एंड्रॉयड, ब्लैकबेरी और विंडोज प्लेटफॉर्म के फोन ले रहे थे. इससे वो लोग तो आईफोन के साथ बने रहेंगे लेकिन एप्पल ने आईफोन 6 में ऐसे फीचर नहीं दिए की जिससे एंड्रॉयड यूजर एंड्रॉयड छोड़ आईफोन ले लें.