Vivo Y75 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड फोन को इस महीने के अंत तक लॉन्च करेगा. डिवाइस में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया जा सकता है. पिछले साल फोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया जा चुका है. बता दें कि Vivo की Y-सीरीज में मिड-रेंज बजट वाले स्मार्टफोन आते हैं.
कंपनी ने हाल में ही Vivo V21e लॉन्च किया है, जो Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. वहीं Vivo Y55 5G इस हफ्ते ही भारत में लॉन्च हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo Y75 5G स्मार्टफोन जनवरी के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकता है.
उम्मीद है कि ब्रांड इस डिवाइस को 26 जनवरी के दिन लॉन्च कर सकता है. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला यह फोन मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आएगा. हैंडसेट का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा. Vivo Y75 5G को Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन साइट और इंडोनेशिया टेलीकॉम डेटाबेस वेबसाइट पर हाल में ही स्पॉट किया गया है.
हैंडसेट को V2142 मॉडल नंबर के साथ इंडोनेशिया सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है. इसी मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर भी एक फोन नजर आया है, जो MT6833V/ZA यानी MediaTek Dimensity 700 चिसपेट के साथ लिस्ट है. इस प्रोसेसर के साथ फोन में 8GB RAM मिलेगी और यह Android 12 पर काम करेगा.
इसके अलावा Vivo Y75 5G को पिछले साल जून में भी गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था. उस वक्त यह फोन V2060 मॉडल नंबर के साथ नजर आया था. इस लिस्टिंग के मुताबिक, हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर पर काम करेगा और इसके साथ 8GB RAM मिलेगा. डिवाइस Android 11 पर बेस्ड ओएस के साथ लिस्ट था.