देसी कंपनी वीडियोकॉन ने अब एक नया डुअल सिम स्मार्टफोन पेश किया है जो तकनीकी रूप से सक्षम है और जिसकी कीमत कम है. यह फोन है z45 नोवा और यह एंड्रॉयड आधारित है.
यह फोन वीडियोकॉन के इन्फिनियम सीरीज का हिस्सा है और इसकी कीमत पहले वाले संस्करण से कम है. कंपनी ने इसकी कीमत रखी है 4,999 रुपये. इसका प्रोसेसर 1.3 जीएचजेड मीडिया टेक क्वॉड कोर है. इसका रैम 1 जीबी है और यह डुअल सिम फोन है.
इन्फिनियम z45 नोवा की खास बातें
* स्क्रीन- 4.5 इंच (854x480 पिक्सल) रिजॉल्यूशन
* प्रोसेसर- 1.3 जीएचजेड मीडिया टेक क्वॉड कोर
* ओएस- एंड्रॉयड किटकैट
* रैम- 1जीबी, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज
* कैमरा- 5एमपी ऑटो फोकस, फ्रंट 2एमपी
* मोटाई- 8.5 मिमी
* वज़न- 131 ग्राम
* कीमत- 4,999 रुपये