ताइवानी कंपनी HTC ने अपने नए स्मार्टफोन डिजायर EYE की कीमत घोषित कर दी है. यह फोन कंपनी ने अक्टूबर में प्रदर्शित किया था और कहा गया था कि यह ऐमेजॉन के जरिये बिकेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब बताया जा रहा है कि यह ऐसे ही स्टोर में मिलेगा. इसकी कीमत 35,990 रुपये रखी गई है.
यह स्मार्टफोन फोटो खींचने के शौकीनों के लिए खास तौर से बनाया गया है. इस स्मार्टफोन में फोकस करने के लिए दो कैमरा "की" हैं. इससे इस कैमरे को एक हाथ से हैंडल किया जा सकता है. इसका फ्रंट कैमरा 13 एमपी का है जिससे सेल्फी के शौकीनों को बहुत मदद मिलेगी. इसमें फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर्स हैं और बिल्ट इन एम्लीफायर हैं.
HTC डिजायर EYE की खास बातें
- स्क्रीन: 5.2 इंच (1920x1080 पिक्सल)
- प्रोसेसर: 2.3 जीएचजेड क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर
- ओएस: ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट, एचटीसी सेंस के साथ
- कैमरा: 13 एमपी रियर, डुअल फ्लैश, f/2.0. 28 मिमी लेंस, 1080पी वीडियो रिकॉर्डिंग
- फ्रंट कैमरा: 13 एमपी, डुअल फ्लैश, वाइड ऐंगल लेंस
- खास फीचर: फेस ट्रैकिंग, स्क्रीन शेयर, स्पिलिट कैपचर, फेस फ्यूजन, लाइव मेकअप, ऑटो सेल्फी, वॉयस सेल्फी, फोटो बूथ, क्रॉप मी
- ऑडियो: डुअल फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर्स, एचटीसी बूम साउंड
- रैम: 2जीबी, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज
- अन्य फीचर: 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ 4.0. एनएफसी, जीपीएस
- बैटरी: 2400 एमएएच
- मोटाई: 8.5 मिमी, वजन 154 ग्राम
- कीमत: 35,990 रुपये