scorecardresearch
 

स्वाइप ने 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया Elite Plus

स्वदेशी कंपनी स्वाइप टेक्नॉलोजी ने फुल एचडी स्क्रीन के साथ एक बजट स्मार्टफोन Swipe Elite Plus लॉन्च किया है.

Advertisement
X
Swipe Elite Plus
Swipe Elite Plus

स्वाइप टेक्नॉलोजी ने 6,999 रुपये में Elite Plus स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसे सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इसकी खासियत इसमें दिया गाया फुल एचडी डिस्प्ले है.

5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में स्क्रैच रेजिस्टेंस के लिए ड्रैगनट्रेल ग्लास दिया गया है. इसमें 1.5GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 64GB तक किया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 3,050mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह मिक्स्ड यूज पर 2 दिन की बैकअप देगी.

इस डुअल सिम स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप दिया गया है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें 4G LTE, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीआरएस और माइक्रो यूएसबी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement