Nintendo द्वारा डेवेलप किया गया पॉपुलर ऑटो रनिंग वीडियो गेम 'सुपर मारियो रन' बहुत इंतजार के बाद आखिरकार एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर आने जा रहा है. गेम के निर्माताओं ने लॉन्च की तारीख के बारे में पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि इसे गुरूवार 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.
Vivo ने लॉन्च किया Y66, सेल्फी कैमरा है खास
पिछले साल दिसंबर में सुपर मारियो रन को ios के लिए लॉन्च किया गया था तब से लेकर अब तक कंपनी ने $50 मिलियन की कमाई कर ली है. अब इसे एंड्रायड में लॉन्च कर कंपनी और ज्यादा पैसा कमाना चाहती है.
Nintendo ने इस जानकारी को ट्विटर के जरिए शेयर करते हुए लिखा है कि Super Mario Run को Ver.2.0.0 अपडेट के साथ 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. ये गूगल प्ले पर लिस्टेड है लेकिन इसमें डाउनलोड करने का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है. हालांकि, गेमर्स लॉन्च संबंधित अलर्ट और बाकी जानकारियों के लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं.
Android version of #SuperMarioRun will be available on 3/23 with the Ver.2.0.0 update! Pre-register now: https://t.co/dAxzTlppnG pic.twitter.com/nQ0T4znOBt
— Nintendo of America (@NintendoAmerica) March 18, 2017
गेमर्स को इस गेम को खेलने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी, ये कोई फ्री गेम नहीं है, इसे खेलने के लिए आपको कीमत चुकानी होगी. हालांकि गेम के कुछ पोर्शन को फ्री में खेला जा सकता है, लेकिन गेम के पूरे कंटेट को खेलने के लिए आपको इसे खरीदना ही होगा.