scorecardresearch
 

अब कम कीमत में मिलेगा सोनी Z अल्ट्रा, M2 डुअल का स्मार्टफोन

जापानी कंपनी सोनी ने अपने शानदार स्मार्टफोन सोनी एक्सपीरिया Z अल्ट्रा की कीमतों में भारी कटौती कर दी है. उसके साथ ही कंपनी ने एक्सपीरिया M2 डुअल की कीमतें भी घटा दी हैं.

Advertisement
X
sony z altra
sony z altra

जापानी कंपनी सोनी ने अपने शानदार स्मार्टफोन सोनी एक्सपीरिया Z अल्ट्रा की कीमतों में भारी कटौती कर दी है. उसके साथ ही कंपनी ने एक्सपीरिया M2 डुअल की कीमतें भी घटा दी हैं.

बड़ी स्क्रीन वाला एक्सपीरिया Z अल्ट्रा भारत में पिछले साल जब लॉन्च हुआ था तो उसकी कीमत 46,990 रुपये थी लेकिन अब यह घटकर 19,990 रुपये हो गई है. इसी तरह एम2 डुअल जब लॉन्च हुआ था तो उसकी कीमत थी 21,990 रुपये. लेकिन अब यह घटकर 15,990 रुपये हो गई है.

हालांकि कंपनी ने इस आशय की कोई अधिकृत घोषणा नहीं की है. Z अल्ट्रा की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 20,990 रुपये दिख रही है लेकिन कई अन्य ऑनलाइन रिटेलर इसे सस्ते में भी बेच रहे हैं.

सैमसंग ने भी कीमत घटाई
कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने दो स्मार्टफोन की कीमतें गिरा दी हैं. ये हैं गैलेक्सी ग्रांड नियो और गैलेक्सी ग्रांड 2. नियो की कीमत पहले थी 13,638 रुपये जबकि अब यह घटकर 12,500 रुपये हो गई है. बढ़िया कैमरे और चमकदार स्क्रीन वाले ग्रांड2 की कीमत में कटौती हुई है और अब यह 16,900 रुपये में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement