scorecardresearch
 

सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी S5 और LTE की कीमतें घटाईं

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने दो शानदार हैंडसेट की कीमतों में कटौती कर दी है. ये हैं गैलेक्सी S5 और गैलेक्सी S5 LTE. पहला वाला स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च हुआ था.

Advertisement
X
सैमसंग गैलेक्सी S5
सैमसंग गैलेक्सी S5

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने दो शानदार हैंडसेट की कीमतों में कटौती कर दी है. ये हैं गैलेक्सी S5 और गैलेक्सी S5 LTE. पहला वाला स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च हुआ था.

कंपनी ने गैलेक्सी S5 की कीमत उस समय रखी थी 51,500 रुपये जिसे घटाकर अब 37,500 रुपये कर दिया गया है. इसका एलटीई संस्करण भी सस्ता हो गया है और अब 40,300 रुपये में मिल रहा है. इसकी कीमत उस समय 53,500 रुपये रखी गई थी.


जिस समय गैलेक्सी S5 लॉन्च हुआ था उसके कुछ ही समय बाद ऑनलाइन रिटेलरों ने उसकी कीमत घटाकर बेचनी शुरू कर दी थी. लेकिन कंपनी ने दाम नहीं घटाए थे. अब उसने औपचारिक रूप से कीमतों में कटौती की है. वैसे भी सैमसंग जब नया स्मार्टफोन लॉन्च करती है तो वह पुराने वाले की कीमत कम कर देती है. कंपनी ने हाल ही में गैलेक्सी नोट4 लॉन्च किया जिसकी कीमत 58,300 रुपये रखी गई है.

Advertisement
Advertisement