scorecardresearch
 

Galaxy S8 के साथ वर्चुअल ऐसिस्टेंट लॉन्च करने को तैयार है Samsung

इस बार डिस्प्ले ज्यादा होगा और बेजल कम कमोबेश वैसे ही जैसे Mi Mix में देखने को मिला है. इसके अलावा इस बार दोनों मॉडल की स्क्रीन कर्व्ड होगी. लीक्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक दो वैरिएंट की स्क्रीन साइज अलग होगी. एक में 5.8 इंच की डिस्प्ले होगा जबकि दूसरे में 6.2 इंच की. दोनों ही सुपर एमोलेड होंगे.

Advertisement
X
इंटरनेट पर लीक हुई फोटो
इंटरनेट पर लीक हुई फोटो

29 मार्च को न्यू यॉर्क के एक इवेंट में सैमसंग अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S8 लॉन्च करने की तैयारी में है. निश्चित तौर पर यह बड़ा स्मार्टफोन होगा और हाई एंड स्मार्टफोन से इसकी टक्कर होगी. काफी पहले से ही इसकी जानकारियां लीक हो रही हैं और अब कमोबेश तस्वीर भी साफ है.

इसकी फोटोज और स्पेसिफिकेशन्स कथित तौर पर लीक हो गए हैं और बताया जा रहा है कि यही आखिरी है और यह लीक आने वाले समय में खबरों में तब्दील हो जाएगा. कई लोगों ने इसका वीडियो भी जारी कर दिया है जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि Galaxy S8 कैसा होगा.

एक बात ध्यान रखें कि पिछले साल कंपनी ने Galaxy S7 और S7 Edge लॉन्च किया था जो बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन की लिस्ट में नंबर-1 रहा है. इसलिए कंपनी के पास टॉप रैंक बनाए रखने की भी चुनौती है. खास बात यह है कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ ही सैमसंग Siri और Google Assistant जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वर्चुअल ऐसिस्टेंट को टक्कर देने के लिए Bixby लॉन्च किया जा रहा है.

Advertisement

आइए जानते हैं अबतक Galaxy S8 से जुड़ी कितनी जानकारियां सामने आई हैं.

डिस्प्ले
इस बार डिस्प्ले ज्यादा होगा और बेजल कम कमोबेश वैसे ही जैसे Mi Mix में देखने को मिला है. इसके अलावा इस बार दोनों मॉडल की स्क्रीन कर्व्ड होगी. लीक्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक दो वैरिएंट की स्क्रीन साइज अलग होगी. एक में 5.8 इंच की डिस्प्ले होगा जबकि दूसरे में 6.2 इंच की. दोनों ही सुपर एमोलेड होंगे.


ट्विटर पर इवन ब्लास ने शेयर की है ये फोटो

प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले
खबर यह भी है कि इस बार सैमसंग ऐपल iPhone 6S और 7 के जैसा ही प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले ला सकता है.

प्रोसेसर और स्पेसिफिकेशन
इन दोनों स्मार्टफोन्स में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और कंपनी का अपना Exynos 8895 चिपसेट होने की भी खबर है. जाहिर है इसमें एंड्रॉयड 7.0 नूगट बेस्ड कंपनी का कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा.

कैमरा
Galaxy S7 Edge फोटोग्राफी के मामले में बेस्ट स्मार्टफोन माना गया है. इसलिए इस बार भी कंपनी बेहतर कैमरा क्वॉलिटी वाला फ्लैगशिप डिवाइस लेकर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसें 12 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Vodafone दे रहा है 24GB फ्री 4G डेटा, ऐसे ऐक्टिवेट करें ऑफर

Advertisement

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Bixby के लिए बटन
लीक्ड तस्वीरों से यह साफ ही कि इस बार Galaxy S8 के वॉल्यूम रॉकर बटन के ऊपर एक खास बटन होगा. इससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ऐसिस्टेंट ऐक्टिवेट किया जा सकता है. वैसे ही जैसे गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन में होम बटन से किया जाता है. सैमसंग के अपने इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का आधिकारिक ऐलान भी कर दिया है.


ट्विटर यूजर ने शेयर की है यह फोटो

iPhone 8 से सस्ते होंगे Galaxy 8 स्मार्टफोन्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy S8 की शुरुआती कीमत लगभग 57 हजार रुपये होगी जबकि इसका प्लस मॉडल लगभग 74 हजार रुपये का होगा.

चार कलर वैरिएंट्स में हो सकता है लॉन्च
लीक्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग Galaxy S8 के चार कलर वैरिएंट्स होंगे.

Advertisement
Advertisement