scorecardresearch
 

सैमसंग गैलेक्सी S6 में 20 मेगापिक्सल का कैमरा!

सैमसंग का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी S6 उन लोगों के लिए एक बेहतरीन फोन होगा जिन्हें शक्तिशाली कैमरे की चाहत है. इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा होगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

सैमसंग का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी S6 उन लोगों के लिए एक बेहतरीन फोन होगा जिन्हें शक्तिशाली कैमरे की चाहत है. इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा होगा.

कोरिया के ईटी न्यूज ने खबर दी है कि सैमसंग की सहयोगी कंपनी ने इस फोन के लिए 20 मेगापिक्सल ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन से लैस तस्वीर लेने वाले चिप की सप्लाई शुरू की है. इससे इस स्मार्टफोन का एक फीचर बढ़ जाएगा.

यह स्मार्टफोन मार्च में लॉन्च होगा. पहले इसे थोड़े दिनों के बाद लॉन्च करने की तैयारी थी. लेकिन अब पार्ट्स की उपलब्धता हो जाने के कारण इसे जल्दी ही लॉन्च किया जाएगा. यह भी कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 810 न होकर सैमसंग का अपना प्रोसेसर होगा.

खास बात ये है कि यह फोन दो किनारे वाला होगा और इसके दोनों किनारों पर बटन होंगे. सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन की अभी टेस्टिंग चल रही है.

Advertisement
Advertisement