कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारत में एक साथ चार स्मार्टफोन पेश किए. ये हैं गैलेक्सी A3, गैलेक्सी A5, गैलेक्सी E5 और गैलेक्सी E7. इनमें से A3 और A5 मेटल बॉडी के हैं और इनकी कीमत क्रमशः 20,500 रुपए और 25,500 रुपए है. गैलेक्सी E5 की कीमत 19,300 रुपए है, जबकि E7 की 23,000 रुपए है. ये सभी डुअल सिम फोन हैं. ये सभी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वॉड कोर प्रोसेसर बिट-कॉर्टेक्स ए53 से लैस हैं.
गैलेक्सी A3 की खास बातें
* स्क्रीन-4.5 इंच क्यूएचडी रिजॉल्यूशन
* प्रोसेसर- क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वॉड कोर
* रैम- 1.5 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज
* कैमरा- 8एमपी रियर, 5 एमपी फ्रंट
* अन्य फीचर- 3जी, वाई-फाई, एनएफसी, ब्लूटूथ, जीपीएस
* मोटाई- 6.9 मिमी, वज़न 110 ग्राम
* बैटरी- 1900 एमएएच
* कीमत- 20,500 रुपए
गैलेक्सी A5 की खास बातें
* स्क्रीन-5 इंच, 1280x720 पिक्सल
* प्रोसेसर- क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वॉड कोर
* रैम- 2जीबी, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज
* कैमरा-13 एमपी रियर, 5एमपी फ्रंट
* अन्य फीचर- 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ वगैरह
* बैटरी- 2300 एमएएच
* कीमत- 25,500
गैलेक्सी E5 की खास बातें
* स्क्रीन- 5 इंच एचडी रिजॉल्यूशन
* प्रोसेसर- क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वॉड कोर
* रैम- 1.5 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज
* कैमरा- 8एमपी रियर, 5एमपी फ्रंट
* अन्य फीचर- 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस
* बैटरी- 2400 एमएएच ली ऑयन
* कीमत- 19,300 रुपए
गैलेक्सी E7 की खास बातें
* स्क्रीन- 5.5 इंच, एचडी रिजॉल्यूशन
* प्रोसेसर- क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वॉड कोर
* रैम- 2जीबी, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज
* कैमरा- 13 एमपी रियर, 5एमपी फ्रंट
* अन्य फीचर- 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस
* बैटरी- 2950 एमएएच
* कीमत- 23,000 रुपए
इनमें से E5 और E7 20 जनवरी से मिलने लगेंगे जबकि शेष अन्य अगले हफ्ते से