scorecardresearch
 

यूरोप से पहले भारत में आएगा सैमसंग स्मार्टफोन S5

कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग अपने एस सीरीज स्मार्टफोन के नए हैंडसेट एस5 को 27 मार्च को लॉन्च करेगी. यह स्मार्टफोन यूरोप और अमेरिका के पहले भारत में लॉन्च हो रहा है. वहां यह 11 अप्रैल को लॉन्च होगा.

Advertisement
X
Samsung s5
Samsung s5

कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग अपने एस सीरीज स्मार्टफोन के नए हैंडसेट एस5 को 27 मार्च को लॉन्च करेगी. यह स्मार्टफोन यूरोप और अमेरिका के पहले भारत में लॉन्च हो रहा है. वहां यह 11 अप्रैल को लॉन्च होगा.

मॉडल की कीमत और बारीकियों के बारे में कंपनी 27 मार्च को इसकी लॉन्चिंग पर बताएगी. यह स्मार्टफोन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में प्रदर्शित किया जा चुका है.

इस हैंडसेट का स्क्रीन 5.1 इंच का फुल एचडी है और इसमें सुपर एमोएलईडी डिस्पले भी है जिससे तस्वीरें साफ-साफ दिखती हैं. यह 2.5 जीएचजेड क्वाड-कोर क्वालकम स्नैपड्रैगन 801 एसओसी से चलता है. यह एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) ओएस पर आधारित है. इसमें हेल्थ और हर्ट रेट सेंसर भी है. इसका वजन लगभग 145 ग्राम होगा.

इसमें 16 मेगापिक्सल कैमरा और एलईडी फ्लैश भी है. फ्रंट कैमरा 2.1 मेगापिक्सल का है. कंपनी का दावा है कि इसमें दुनिया का सबसे तेज रफ्तार ऑटो फोकस है. डस्ट तथा वाटर रेसिस्टेंस के लिए आईपी 67 रेटिंग मिली हुई है. यह स्मार्टफोन चार रंगों में मिलेगा.

Advertisement
Advertisement