Poco ने ये कंफर्म कर दिया है कि 12 मई को POCO F2 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा. अब तक सिर्फ ये कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी POCO F2 Pro की घोषणा कर सकती है. हालांकि, अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नाम की भी घोषणा कर दी है. नए स्मार्टफोन को POCO F1 के अपडेट के तौर पर पेश किया जाएगा और इसमें फ्लैगशिप लेवल के स्पेसिफिकेशन्स दिए जाने की उम्मीद है.
जारी टीजर के साथ एक टैगलाइन- 'पावरफुली कूल' लिखा गया है. इससे ये समझा जा सकता है कि इस स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर और किसी तरह लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी जाएगी.
If you're ready, let's POCO!#POCOF2Pro online launch event on May 12. Stay tuned.#POCOisBACK #PowerfullyCool pic.twitter.com/XmcV8i5Yfn
— POCO (@POCOGlobal) May 8, 2020
ये भी पढ़ें: क्वॉड रियर कैमरे के साथ Vivo Y30 लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
जहां एक तरफ कंपनी ने POCO F2 Pro की पुष्टि कर दी है, वहीं दूसरी तरफ POCO F2 को भी लॉन्च किए जाने की चर्चा है. हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कंपनी फिलहाल POCO F2 Pro को स्पेन में लॉन्च कर रही है और जल्द ही इसे भारत में भी लाया जा सकता है.
हाल ही में 91मोबाइल्स ने अपनी एक रिपोर्ट में POCO F2 Pro की कीमत और कलर ऑप्शन के बारे में बताया था. पब्लिकेशन ने अपने सोर्सेज के हवाले से बताया था कि ये अपकमिंग स्मार्टफोन EUR 570 (लगभग 47,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च होगा. ये कीमत 128GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी. हालांकि, इसके और भी वेरिएंट्स लॉन्च हो सकते हैं. साथ ही ये चार कलर ऑप्शन्स- वाइट, पर्पल, ग्रे और ब्लू में आ सकता है.