scorecardresearch
 

OnePlus का सस्ता स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, मिलेगा 64MP कैमरा और 65W की चार्जिंग

OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है. इस स्मार्टफोन को लेकर ब्रांड ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसे अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च किया जा सकता है. इसके कुछ फीचर्स भी लीक हुए है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
X
OnePlus Nord CE 2 5G
OnePlus Nord CE 2 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus Nord CE 2 5G अगले महीन हो सकता है लॉन्च
  • स्मार्टफोन में MediaTek प्रोसेसर और 8GB RAM मिलेगा
  • इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है

OnePlus जल्द ही अपने अफोर्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Nord CE का सक्सेसर लॉन्च कर सकता है. OnePlus Nord CE 2 5G के नाम से इस स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स कई बार लीक हो चुकी हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है. कंपनी इस अफोर्डेबल स्मार्टफोन को 11 फरवरी को लॉन्च कर सकती है. 

टिप्स्टर Max Jambor ने इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल्स शेयर की हैं. टिप्स्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्रांड के अपकमिंग स्मार्टफोन की डिटेल्स शेयर की. हालांकि, उन्होंने कोई लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन शेयर की गई फोटो में 11 तारीख नजर आ रही है, जो अगले महीने की हो सकती है. इससे पहले भी OnePlus Nord CE 2 5G को लेकर कुछ रिपोर्ट्स में ऐसे दावें किए जा चुके हैं. 

OnePlus Nord CE 2 5G में क्या होगा खास? 

इस स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल डिटेल नहीं आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus Nord CE 2 5G में 6.4-inch की AMOLED स्क्रीन मिल सकती है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. डिवाइस पंच होल कटआउट के साथ आएगा, जिसमें सेल्फी कैमरा लगा होगा. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla Glass मिल सकता है. 

Advertisement

हैंडसेट MediaTek Dimensity 900 5G प्रोसेसर पर काम करेगा, जो 8GB RAM के साथ लॉन्च हो सकता है. फोन में हमें दो स्टोरेज ऑप्शन 128GB और 256GB मिल सकता है. 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस 12GB RAM ऑप्शन के साथ आ सकता है. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी लेंस 64MP का होगा. इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिल सकता है. 

फ्रंट में कंपनी 16MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. हैंडसेट  Android 11 के साथ लॉन्च हो सकता है, जिसे बाद में  Android 12 पर बेस्ड Oxygen OS का अपग्रेड मिलेगा. फोन में 4500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इसमें 5G, 4G LTE, डुअल सिम, माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट, USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिल सकते हैं.

Advertisement
Advertisement