काफी इंतजार के बाद वनप्लस ने आखिरकार अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च कर दिया है. ये इनकी ग्लोबल लॉन्चिंग थी. साथ ही कंपनी ने इनकी ग्लोबल लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही इन्हें Amazon इंडिया पर लिस्ट कर दिया है. ऐमेजॉन इंडिया पर OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro के लिए नोटिफाई मी पेज लाइव कर दिया गया है.
फिलहाल, कंपनी ने भारत में इस सीरीज के लिए कोई लॉन्चिंग डेट या कीमत या को लेकर ऐलान नहीं किया है. चूंकि भारत में मौजूदा लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. ऐसे में लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही कंपनी आगे कोई कदम उठा सकती है. ग्लोबल मार्केट के लिए वनप्लस ने OnePlus 8 की शुरुआती कीमत $699 (लगभग 53,000 रुपये) रखी है. ये कीमत इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं, 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत $799 (लगभग 60,800 रुपये) तक रखी गई है. ग्राहकों को को ग्लेशियल ग्रीन और इंटरस्टेलर ग्लो कलर ऑप्शन में मिलेगा.
ये भी पढ़ें: OnePlus 8, 8 Pro 5G लॉन्च: जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
दूसरी तरफ OnePlus 8 Pro की कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $899 (लगभग 68,400 रुपये) रखी गई है. वहीं इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $999 (लगभग 76,000 रुपये) तक रखी गई है. ये फोन ग्राहकों को ग्लेशियल ग्रीन, ऑनिक्स ब्लैक और अल्ट्रामैरिन ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5G सपोर्ट के साथ स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, वनप्लस 8 में ट्रिपल रियर कैमरा और 8 Pro के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. 8 Pro में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच QHD+ (1440x3168 पिक्सल) फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले और 8 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंत फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दिया है.