भारतीय बाजार में धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत करते हुए चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi सोमवार और मंगलवार को ओपन सेल लगाने जा रही है. कंपनी अपने बहुचर्चित Mi4 के सस्ते वर्जन Mi4i को फ्लिपकार्ट में फ्लैश सेल के जरिए बेचने की तैयारी में है.
Xiaomi Mi4i को खरीदने के लिए सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. 25 और 26 मई को वेबसाइट पर फोन की खरीद के लिए विशेष वेबपेज उपलब्ध होगा. हालांकि यह फोन सिर्फ व्हाईट कलर में उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये होगी.

Xiaomi Mi4i का ब्योरा-
डिस्पले: 5.0 इंच (1080 x 1920 pixels)
ओएस: एंड्रॉयड लॉलीपॉप (5.0.2)
चिपसेट: Qualcomm MSM8939 Snapdragon 615
प्रोसेसर: Quad-core 1.7 GHz Cortex-A53 & quad-core 1.1 GHz
मेमोरी: 16 GB
रैम: 2 GB
कैमरा: 13 MP रीयर, डुअल फ्लैश, 5 MP फ्रंट
बैट्री: 3120 mAh