scorecardresearch
 

Nokia का पांच कैमरों वाला स्मार्टफोन हुआ सस्ता, ये है नई कीमत

Nokia 9 PureView भारत में सस्ता हो गया है. पांच कैमरे वाले इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था और इसमें Snapdragon 845 प्रोसेसर दिया गया है. 

Advertisement
X
Nokia 9 PureView
Nokia 9 PureView

Nokia 9 PureView Discount - Nokia का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9 PureView सस्ता हो गया है. इस स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन की कीमत में 15,000 रुपये की कटौती दर्ज की गई है.

Nokia 9 PureView की खासियत इसमें दिया गया पेंटा लेंस सेटअप है. रियर पैनल पर पांच कैमरे दिए गए हैं. Nokia 9 PureView कंपनी की वेबसाइट पर 34,999 रुपये में मिल रहा है.

Nokia 9 PureView की कीमत 49,999 रुपये थी, लेकिन अब ये 15,000 रुपये सस्ता हो गया है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 845 प्रोसेसर दिया गया है.

Nokia 9 PureView के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की Quad HD+ डिस्प्ले दी गई है.  इस स्मार्टफोन में पांच रियर कैमरे हैं. इनमें 12 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है और 12 मेगापिक्सल के RGB सेंसर्स हैं.

Advertisement

Nokia 9 PureView में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,320mAh की है और इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.  इस स्मार्टफोन को IP67 की रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़ें - iPhone के लिए आया WhatsApp डार्क मोड, ऐसे करें ऐक्टिवेट

कनेक्टिविटी के लिए Nokia 9 PureView में  WiFi सहित ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, एनएफसी सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में हेडफोन जैक नहीं दिया गया है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये प्राइस कट सिर्फ कुछ समय के लिए ही है या फिर ये परमानेंट है.

Nokia 9 PureView में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है.  इस स्मार्टफोन में Qi Wireless चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement