पिछले साल अगस्त के महीने में HMD ग्लोबल ने Nokia 6.1 Plus को भारत में लॉन्च किया था. उस वक्त इस स्मार्टफोन को केवल 4GB रैम ऑप्शन में ही उपलब्ध कराया गया था. हालांकि अब इसका 6GB रैम वेरिएंट भी नोकिया की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. इस नए वेरिएंट में रैम अपग्रेड होने के अलावा कुछ भी नया नहीं है.
Nokia 6.1 Plus के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को नोकिया की वेबसाइट से ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. साथ ही ऑफर्स भी दिए गए हैं. एयरटेल के ग्राहक यहां वाउचर्स के रूप में 2,000 रुपये के कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही ग्राहकों को 199 रुपये, 249 रुपये और 448 रुपये के रिचार्ज पर 240 GB डेटा भी अतिरिक्त दिया जाएगा. इसके अलावा ग्राहक Nokia 6.1 Plus 4GB को भी खरीद सकते हैं. इसे 15,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, हालांकि इसे अभी ग्राहक 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
Nokia 6.1 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड पर चलता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के सपोर्ट के साथ 5.8-इंच फुल-HD+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB और 6GB रैम ऑप्शन के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर मिलता है.
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. यहां एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. यहां रियर सेटअप के साथ ही डुअल-टोन फ्लैश भी मिलता है. वहीं फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. इसकी बैटरी 3060mAh की है.