scorecardresearch
 

GoPro की तरह एक्शन कैमरे वाला Motorola One Action हुआ लॉन्च, कीमत- 13,999 रुपये

Motorola ने One Action को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गई है.

Advertisement
X
Motorola One Action
Motorola One Action

Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन One Action को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें GoPro स्टाइल वाला एक्शन कैमरा दिया गया है. पिछले हफ्ते इसे यूरोप, मेक्सिको और ब्राजील में लॉन्च किया गया था. भारत में मोटोरोला वन सीरीज का ये चौथा स्मार्टफोन है. इससे पहले इस सीरीज में मोटोरोला One Vision, Motorola One और One Power को लॉन्च किया गया था.

One Action को कंपनी ने मिड रेंड सेगमेंट में वीडियो सेंट्रिक स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन ग्राहकों को केवल एक वेरिएंट में मिलेगा. One Action के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, वाइट और टिल में खरीद पाएंगे.

Advertisement

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन के साथ जियो की ओर से 2,200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और 125GB एडिशनल 4G डेटा भी मिलेगा.  

Motorola One Action के स्पेसिफिकेशन्स

डु्अल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और इसमें 21:9 रेश्यो के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ (1080x2520 पिक्सल) IPS CinemaVision डिस्प्ले दिया गया है. One Action में 4GB रैम और Mali G72 MP3 GPU के साथ ऑक्टा कोर सैमसंग Exynos 9609 प्रोसेसर मिलेगा.   

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए यहां 12 मेगापिक्सल का ही कैमरा दिया गया है.

खास बात ये है कि रियर में अल्ट्रा वाइड एंगल एक्शन कैमरे के जरिए फोन को वर्टिकली होल्ड करते हुए भी लैंडस्केप मोड में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. साथ ही यहां रिकॉर्डिंग में जर्क कम करने के लिए 'एन्हांस्ड वीडियो स्टेबिलाइजेशन' का सपोर्ट भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिहाज ये यहां 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 3,500mAh की है और यहां 10W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.

Advertisement
Advertisement