scorecardresearch
 

Motorola One Action भारत में आज होगा लॉन्च, ऐसे देखें LIVE

Motorola के नए एक्शन कैमरा वाले स्मार्टफोन One Action को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है.

Advertisement
X
Motorola One Action
Motorola One Action

Motorola One Action की लॉन्चिंग आज भारत में की जा रही है. लॉन्च इवेंट का आयोजन आज नई दिल्ली में किया जाएगा.  इस स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग पिछले हफ्ते की गई थी. इस नए स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक 117-डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए खासतौर पर शामिल किया गया है. इस कैमरे के जरिए स्मार्टफोन को वर्टिकली होल्ड करते हुए भी लैंडस्केप रिकॉर्डिंग की जा सकती है.

Motorola One Action के लॉन्च इवेंट की शुरुआत नई दिल्ली में दोपहर 12 बजे से होगी. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग मोटोरोला इंडिया के YouTube चैनल के जरिए की जाएगी. साथ ही फ्लिपकार्ट पर इसके लिए टीजर भी जारी किया गया है. यानी लॉन्च के बाद डिवाइस की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होनी तय है.

Advertisement

फिलहाल इस स्मार्टफोन की भारतीय कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. कीमत और उपलब्धता को लेकर जानकारियां लॉन्च इवेंट के दौरान दी जाएगी. हालांकि One Action की कीमत अंतरराष्ट्रीय कीमत के आसपास ही हो सकती है. इस स्मार्टफोन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के लिए EUR 259 (लगभग 20,600 रुपये) रखी गई है.

Motorola One Action के स्पेसिफिकेशन्स

डु्अल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और इसमें 6.3-इंच फुल-HD+ (1080x2520 पिक्सल) IPS CinemaVision डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ग्राहकों को 4GB रैम और Mali G72 MP3 GPU के साथ ऑक्टा कोर सैमसंग Exynos 9609 प्रोसेसर मिलेगा.    

फोटोज और वीडियोज के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल एक्शन कैमरा और 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर दिया गया है. रियर कैमरे में वीडियो रिकॉर्डिंग के वक्त जर्क कम करने के लिए 'एन्हांस्ड वीडियो स्टेबिलाइजेशन' का सपोर्ट दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 3,500mAh की है. साथ ही यहां 10W चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा.

Advertisement
Advertisement