लावा मोबाइल्स का नया हैंडसेट Iris 360 लॉन्च हो गया है और कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर इसका जिक्र है. यह एक सस्ता लेकिन असरदार स्मार्टफोन है, जो म्यूजिक सुनने वालों को पसंद आएगा. इसकी खासियत यह है कि इसमें डबल स्पीकर हैं और दोनों ही फ्रंट में.
Iris 360 दरअसल एक डुअल सिम फोन है जो 1 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रॉसेसर से चलता है. इसमें एंड्रॉयड 4.2 (जेली बीन) ऑपरेटिंग सिस्टम है. फोन में 3.5 इंच की टीएफटी टच स्क्रीन लगी है, जिसका रिजॉल्यूशन 480x320 पिक्सल है.
इसमें दो कैमरे हैं, एक रियर में 3.2 एमपी का फिक्स्ड फोकस और एक फ्रंट में वीजीए, जो वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है. इसमें म्यूजिक सामने लगे स्पीकरों से सुनाई पड़ता है. यह हैंडसेट 11.2 मिमी मोटा है. इसमें 512 एमबी की रैम है, जबकि इंरनल स्टोरेज 4 जीबी है. इसमें 32 जीबी एक्सटर्नल स्टोरेज सपोर्ट है और 1.07 जीबी स्पेस ऐप्पस के लिए है.
इसके अन्य फीचर हैं 3जी, वाई-फाई और ब्लूटुथ. फोन में दो सेंसर हैं. फोन की बैटरी 1400 एमएएच की है जो 9 घंटे का टॉक टाइम 3जी नेटवर्क पर देती है और 10 घंटे का 2जी पर. इस फोन की कीमत 5,000 रुपये से कम होगी और यह दुकानों में जल्द ही उपलब्ध होगा.