scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया सबसे सस्ता डुअल सिम वाला नोकिया वीडियो-म्यूजिक फोन

माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया का सबसे सस्ता डुअल सिम फोन पेश कर दिया है. यह है नोकिया 130 डुअल सिम जिसमें बिल्ट इन वीडियो तथा म्यूजिक प्लेयर है. यह फोन चुपचाप स्नैपडील के वेबसाइट पर लिस्टेड कर दिया गया है.

Advertisement
X
नोकिया 130 डुअल सिम फोन
नोकिया 130 डुअल सिम फोन

माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया का सबसे सस्ता डुअल सिम फोन पेश कर दिया है. यह है नोकिया 130 डुअल सिम जिसमें बिल्ट इन वीडियो तथा म्यूजिक प्लेयर है. यह फोन चुपचाप स्नैपडील के वेबसाइट पर लिस्टेड कर दिया गया है.

इसका स्क्रीन 1.8 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 160x128 पिक्सल वाला टीएफटी डिस्पले है. यह सीरीज 30 प्लस ओएस पर चलती है और इसमें एफएम रेडियो भी है.

इसमें ब्लूटूथ 3.0 भी है जिससे मल्टीमीडिया कंटेंट शेयर हो सकते हैं. लेकिन इसमें इंटरनेट ब्राउजर नहीं है. इसमें पीछे की एक ओर एक एलईडी फ्लैशलाइट भी है. इसकी बैटरी 1020 एमएएच की है जिससे 13 घंटे तक बातचीत हो सकती है. इससे 46 घंटे लगातार म्यूजिक सुना जा सकता है और 16 घंटे वीडियो देखा जा सकता है.

यह काले और लाल रंग में उपलब्ध है. स्नैपडील पर यह फोन 1,750 रुपये में मिल रहा है जबकि नोकिया शॉप में कहीं महंगा, 1,848 रुपये में मिलता है.

Advertisement
Advertisement