scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया कोर्टाना

इस साल की शुरूआत में माइक्रोसॉफ्ट ने अपना डिजिटल असिस्टेंस ऐप कोर्टाना को iOS और एंड्रॉयड के लिए लॉन्च करने का ऐलान किया था. वादे को पूरा करते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने कोर्टाना को एंड्रॉयड के लिए लॉन्च कर दिया है.

Advertisement
X
Cortana
Cortana

इस साल की शुरूआत में माइक्रोसॉफ्ट ने अपना डिजिटल असिस्टेंस ऐप कोर्टाना को iOS और एंड्रॉयड के लिए लॉन्च करने का ऐलान किया था. वादे को पूरा करते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने कोर्टाना को एंड्रॉयड के लिए लॉन्च कर दिया है.

माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड के लिए कोर्टाना का बीटा वर्जन लॉन्च किया है. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 लॉन्च किया है जिसमें कोर्टाना को काफी प्रमुखता से जगह दी गई है. अब माइक्रोसॉफ्ट का कोर्टाना ऐप उन लोगों के लिए भी उपलब्ध  होगा जो एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं.

फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट ने कोर्टाना को अमेरिकी एंड्रॉयड यूजर के लिए लॉन्च किया है पर माइक्रोसॉफ्ट के आधिकारिक बयान के मुताबिक कोर्टाना को जल्द ही दुनिया भर के एंड्रॉयड में डाउनलोड किया जा सकेगा.  

हालांकि एंड्रॉयड में भी गूगल नाउ नाम का डिजिटल असिस्टेंट फीचर है जो आपके सवाल पूछने पर जवाब देता है. मोटोरोला ने माइक्रोसॉफ्ट के कोर्टाना को टक्कर देते हुए Moto X  में टचलेस कंट्रोल की सुविधा दी है जो फोन को बिना टच किए आप फोन को गूगल नाउ के जरिए कमांड दे सकते हैं. पर सभी एंड्रॉयड फोन में टचलेस कंट्रोल नहीं होता इस वजह से माइक्रोसॉफ्ट का कोर्टाना ऐप एंड्रॉयड के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. इसी तरह एपल भी अपने फोन में सीरी नाम का डिजिटल असिस्टेंट फीचर देता है.

Advertisement

क्या है कोर्टाना
कोर्टाना माइक्रोसॉफ्ट का एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर और मोबाइल में लोगों के लिए डिजिटल असिस्टेंट के तौर पर काम करता है. उदाहरण के तौर पर आपक कोर्टाना ओपन कर के बोलेंगे “Navigate Me To India Gate’ आपके इतना बोलते ही कोर्टाना मोबाइल के मैप के जरिए आपको इंडिया गेट तक का रास्ता दिखाएगी. इसी तरह और भी कमांड्स जैसे ‘What is your name’ या ‘Who created you’  हैं जिसका जवाब आप कोर्टाना से पूछ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement