scorecardresearch
 

2 मिनट में देखिए नोकिया Lumia 630 का वीडियो रिव्‍यू

नोकिया ने पिछले महीने लुमिया 630 के दो मॉडल लॉन्च किए. इसमें डुअल सिम फोन की कीमत घोषित कर दी गई है. कंपनी ने इसकी कीमत 10,500 रुपये रखी है और यह नोकिया शॉप्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Advertisement
X
लुमिया 630 ऑरेंज, पीला, काला और सफेद रंगों में बिक्री के लिए उपलब्‍ध है
लुमिया 630 ऑरेंज, पीला, काला और सफेद रंगों में बिक्री के लिए उपलब्‍ध है

नोकिया ने पिछले महीने लुमिया 630 के दो मॉडल लॉन्च किए. इसमें डुअल सिम फोन की कीमत घोषित कर दी गई है. कंपनी ने इसकी कीमत 10,500 रुपये रखी है और यह नोकिया शॉप्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

लुमिया 630 डुअल सिम फोन के फीचर्स में इसका 4.5 इंच का स्‍क्रीन और FWGA क्लियरबैक ब्लैक डिस्‍प्‍ले है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है और 1.2 GhZ क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 400 प्रॉसेसर है. इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो 720p HD वीडियो रिकॉर्डिंग करता है.

वीडियो में देखिए Lumia 630 की खूबियां-

Advertisement
Advertisement