scorecardresearch
 

Micromax ने सैमसंग को पीछे छोड़ा

मोबाइल फोन बनाने वाली देसी कंपनी माइक्रोमैक्स ने आखिरकार भारतीय मोबाइल बाजार में पहला स्थान पा लिया है. कंपनी ने कोरियाई कंपनी सैमसंग को स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है. रिसर्च एजेंसी कैनालिस ने यह जानकारी दी है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मोबाइल फोन बनाने वाली देसी कंपनी माइक्रोमैक्स ने आखिरकार भारतीय मोबाइल बाजार में पहला स्थान पा लिया है. कंपनी ने कोरियाई कंपनी सैमसंग को स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है. रिसर्च एजेंसी कैनालिस ने यह जानकारी दी है.

अपनी नई रिपोर्ट में एजेंसी ने कहा है कि गुड़गांव स्थित माइक्रोमैक्स ने अक्टूबर से दिसंबर के बीच देश में स्मार्टफोन की बिक्री का कुल 22 फीसदी हिस्सा हथिया लिया था, जबकि सैमसंग को सिर्फ 20 फीसदी से ही संतोष करना पड़ा. इस दौरान देश में कुल 2 करोड़ 16 लाख स्मार्टफोन बिके जो पिछले साल की इसी अवधि से 90 फीसदी ज्यादा है.

गौरतलब है कि मोबाइल फोन यूजर्स के मामले में भारत चीन के बाद दूसरे नंबर पर है. स्मार्टफोन के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है. यहां सस्ते स्मार्टफोन की बहुत मांग है. कैनालिस ने कहा कि माइक्रोमैक्स की सफलता का कारण यह भी रहा कि उसने पुराने फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड करने वालों को आकर्षित करने में सफलता पाई.

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 6,000 रुपये के आस-पास के फोन की बहुत मांग है. माइक्रोमैक्स के बाद सैमसंग का नंबर तो था, लेकिन दो अन्य भारतीय कंपनियों कार्बन और लावा तीसरे तथा चौथे नंबर पर रहे.

Advertisement
Advertisement