Xiaomi का सफर भारत में 5 साल का हो गया है. इस मौके को खास बनाने के लिए कंपनी एक सेल का आयोजन करने जा रही है. ये शाओमी की फिफ्थ एनिवर्सरी सेल है. इस दौरान कंपनी ढेरों प्रोडक्ट्स की सेल बड़े डिस्काउंट के साथ करेगी. डिस्काउंट के अलावा शाओमी की तरफ से कई और ऑफर्स भी दिए जाएंगे. सबसे खास ऑफर की बात करें तो कंपनी 5 रुपये वाले सेल का भी आयोजन करेगी. 5 रुपये वाले फ्लैश सेल में शाओमी के Redmi Note 7 Pro, Redmi Y3 और Mi TV LED 4A PRO 32-इंच जैसे प्रोडक्ट्स मौजूद रहेंगे.
शाओमी की फिफ्थ एनिवर्सरी सेल में की शुरुआत आज यानी 23 जुलाई से होगी और ये सेल 25 जुलाई तक जारी रहेगी. इस सेल का आयोजन शाओमी इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर किया जा रहा है. Mi Turns 5 सेल के लिए शाओमी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी की है. ऐसे में ग्राहकों को SBI क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. ये 5 प्रतिशत की छूट EMI ट्रांजैक्शन पर वैलिड होगी. शाओमी की तरफ से फ्लाइट बुकिंग पर फ्लैट 555 रुपये की छूट भी दी जा रही है. इन सबके अलावा शाओमी की ओर से एक्सप्रेस डिलीवरी ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
Mi Turns 5 सेल के दौरान शाओमी द्वारा 5 रुपये वाले फ्लैश सेल का आयोजन पहले दो दिनों में 4PM और 6PM को किया जाएगा. आज 4PM को ग्राहक Redmi Note 7 Pro और Mi Luggage को फ्लैश सेल के दौरान खरीद पाएंगे. यानी शाम को ठीक 4 बजे इन प्रोडक्ट्स की बिक्री 5 रुपये में की जाएगी. वहीं दूसरी फ्लैश सेल का आयोजन शाम को 6 बजे किया जाएगा. इस सेल में शाओमी द्वारा Xiaomi Redmi Y3 और Mi TV LED 4A PRO 32-इंच को उपलब्ध कराया जाएगा. ये पहली दिन के ऑफर्स हैं.
वहीं दूसरे दिन शाम 4 बजे Redmi Go और Mi Luggage को 5 रुपये में सेल किया जाएगा और शाम को 6 बजे Mi होम सिक्योरिटी कैमरा 360° 1080P वाइट और Mi कैजुअल बैकपैक ब्लैक की सेल होगी. ध्यान रहे इन प्रोडक्ट्स को सीमित संख्या में उपलब्ध कराया जाता है, ऐसे में ग्राहक तेजी रखें. बाकी कई भी सेल के दौरान दिए जाएंगे, जिसे ग्राहक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.