कोरियाई कंपनी LG का शानदार प्रीमियम फोन G3 इसी महीने की 27 तारीख को एशिया में लॉन्च होगा. यह अब तक सिर्फ कोरिया में बिक रहा था और इसकी सफलता देखने के बाद कंपनी ने इसे पूरी दुनिया में उतराने का फैसला कर लिया है.
यह फोन 5.5 इंच का क्वॉड कोर फोन है. इसका स्क्रीन क्वॉड हाई डेफिनिशन वाला है जिसमें तस्वीरें जानदार हो उठती हैं. यह 2.5 क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रॉसेसर से लैस है. यह किटकैट पर आधारित है.
इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसमें डुअल टोन फ्लैश है. इसके अलावा इसमें लेजर तकनीक से लैस है जो बढ़िया तस्वीर लेने में मदद करती है. इसका फ्रंट कैमरा 2.1 मेगापिक्सल का है. इसकी बैटरी 3,000 एमएएच की है.
इस फोन में संचार के अब तक से सबसे तेज माध्यम 4जी एलटीई की भी सुविधा है. यानी इसमें इंटरनेट की गति बहुत तेज रहेगी और वीडियो वगैरह बहुत कम समय में डाउनलोड हो सकेंगे.
अभी इसकी कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है और यह लॉन्च के समय ही साफ हो पाएगा.