कोरियाई कंपनी LG एक नया स्मार्टफोन स्पिरिट पेश करने जा रही है. यह उन लोगों को पसंद आएगा, जिनका बजट बीच का है, यानी वे 15 हजार रुपये से कम का हैंडसेट चाहते हैं. कंपनी ने यह फोन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में उतारा था.
यह स्मार्टफोन 4.7 इंच का है और इसमें इन सेल टच डिस्पले है. इसका प्रोसेसर 1.3 जीएचेजड क्वॉड कोर प्रोसेसर है और इसका रियर कैमरा 8 एमपी का है, जबकि फ्रंट 1एमपी का. यह फोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित है. यह कर्व डिजाइन का फोन है.
LG स्पिरिट की खास बातें
1. स्क्रीन- 4.7 इंच 1280x7200 पिक्सल
2. प्रोसेसर- 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर
3. रैम- 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी
4. ओएस- एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप
5. कैमरा- 8एमपी रियर कैमरा, एलईडी फ्लैश के साथ
6. मोटाई- 9.9 मिमी
7. अन्य फीचर- 3जी, वाईफाई 802.11, ब्लूटूथ 4.0, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस
8. 2100 एमएएच बैटरी
9. कीमत-14,250 रुपये