scorecardresearch
 

LG का धांसू फोन G फ्लेक्स 2 भारत में लॉन्च

कोरियाई कंपनी ने अपना धांसू स्मार्टफोन G फ्लेक्स भारत में लॉन्च कर दिया है. 5.5 इंच स्क्रीन वाले इस फोन की खासियत यह है कि यह कर्व वाला है. यह फोन 400 मिमी से 700 मिमी तक सभी दिशाओं में मुड़ सकता है.

Advertisement
X
G flex 2
G flex 2

कोरियाई कंपनी ने अपना धांसू स्मार्टफोन G फ्लेक्स भारत में लॉन्च कर दिया है. 5.5 इंच स्क्रीन वाले इस फोन की खासियत यह है कि यह कर्व वाला है. यह फोन 400 मिमी से 700 मिमी तक सभी दिशाओं में मुड़ सकता है. यह 2.0 जीएचजेड ओक्टा कोर 64 बिट स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर से लैस है. इसका वजन बेहद कम सिर्फ 52 ग्राम है. इसके रियर में 13 एमपी का कैमरा है. इसकी 3000 एमएएच की बैटरी इसमें फिट है. भारत में इसकी कीमत 55,000 रुपए रखी गई है.

G फ्लेक्स 2 की खास बातें
* स्क्रीन-5.5 इंच (1080x1920 पिक्सल) फुल एचडी कर्व प्लास्टिक डिस्पले
* प्रोसेसर-2.0 जीएचजेड ओक्टा कोर 64 बिट स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर
* रैम-2जीबी, डीडीआर 4 रैम, 32 जीबी इटरनल मेमरी, माइक्रो एसडी स्लॉट
* मोटाई 9.4 मिमी, वज़न 52 ग्राम
* कैमरा-13 एमपी रियर ओआईएस प्लस, लेज़र ऑटो फोकस के साथ, डुअल एलईडी फ्लैश
* फ्रंट कैमरा-2.1 एमपी
* अन्य फीचर-4जी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटुथ स्मार्ट रेडी 4.1, जीपीएस, एनएफसी
* बैटरी-3000 एमएएच
* कीमत-55,000 रुपए

Advertisement
Advertisement