scorecardresearch
 

16 जनवरी को लॉन्च होगा लेनोवो का सस्ता 4G स्मार्टफोन

चीन की कंप्यूटर और मोबाइल कंपनी लेनोवो ने भारत में अपना सस्ता 4G स्मार्टफोन A6000 पेश करने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने यह फोन हाल ही में लास वेगस में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) में दिखाया था.

Advertisement
X
लेनोवो A6000
लेनोवो A6000

चीन की कंप्यूटर और मोबाइल कंपनी लेनोवो ने भारत में अपना सस्ता 4G स्मार्टफोन A6000 पेश करने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने यह फोन हाल ही में लास वेगस में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) में दिखाया था.

यह फोन 5 इंच स्क्रीन वाला है और यह 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर से लैस है. यह ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है.

A6000 की खास बातें

* स्क्रीन 5 इंच (1280x720 पिक्सल)
* प्रोसेसर 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर
* रैम 1 जीबी, 
* मेमोरी 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी
* सिम डुअल सिम (माइक्रो)
* कैमरा 8 मेगापिक्सल रियर ऑटो फोकस, एलईडी फ्लैश, 2MP फ्रंट
* मोटाई 8.2 मिमी, 128 ग्राम वज़न
* अन्य फीचर 4जी, एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस
* बैटरी 2300Mah

इस फोन की बिक्री 16 जनवरी से शुरू होगी और यह शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए मिलेगा.

Advertisement
Advertisement