अगर आप एप्पल iPhone 6 और iPhone 6 Plus को मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन और महंगा फोन मानते हैं तो आप गलत हैं. दरअसल, चीन की एक कंपनी ने इस बहुचर्चित फोन को 24 कैरेट गोल्ड से तराशकर ज्यादा आकर्षक और महंगा बना दिया है.

चीन की कंपनी NavJack ने iPhone 6 और iPhone 6 प्लस फोन के गोल्ड प्लेटेड वर्जन पेश किए हैं. ये फोन कंपनी के लिमिटेड एडिशन के तहत उपलब्ध होंगे. गोल्ड प्लेटेड फोन की बैक कार्बन फाइबर से फर्निश होगी. कंपनी ने फोन के फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास-3 भी लगाया है.
हालांकि फोन के फीचर्स और बाकी हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कंपनी ने फोन की कीमत का अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है.