scorecardresearch
 

कार्बन मोबाइल्स ने पेश किए तीन स्मार्टफोन

नई दिल्ली कार्बन मोबाइल्स ने एक साथ तीन हैंडसेट पेश किए हैं. ये हैं कार्बन टिटेनियम हेक्सा, कार्बन टिटेनियम ओक्टेन और कार्बन ओक्टेन प्लस. इन सभी की कीमत 18,000 रुपये से कम है.

Advertisement
X
कार्बन टिटेनियम हेक्सा
कार्बन टिटेनियम हेक्सा

नई दिल्ली कार्बन मोबाइल्स ने एक साथ तीन हैंडसेट पेश किए हैं. ये हैं कार्बन टिटेनियम हेक्सा, कार्बन टिटेनियम ओक्टेन और कार्बन ओक्टेन प्लस. इन सभी की कीमत 18,000 रुपये से कम है.

कार्बन हेक्सा 1.5 जीएचजेड ओक्टा कोर से चालित हैंडसेट है. इसकी कीमत 16,990 रुपये है. टिटेनियम ओक्टेन की कीमत 14,490 रुपये है और ओक्टेन प्लस की कीमत सबसे ज्यादा यानी 17,990 रुपये है.

कार्बन टिटेनियम ओक्टेन 1.7 जीएचजेड ओक्टा कोर चालित स्मार्टफोन है. यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है. इसका रैम 1जीबी का है और इसकी स्टोरेज क्षमता 16 जीबी की है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट है. इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है और फ्रंट कैमरा 5 एमपी का है. इसमें अन्य फीचर भी हैं जैसे कि 3जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ. इसकी बैटरी 2000 एमएएच की है. इसका स्क्रीन 5 इंच का है और यह एचडी है. इतने फीचर को देखते हुए इसकी कीमत 14,490 रुपये ज्यादा नहीं लगती.

कार्बन टिटेनियम ओक्टेन प्लस में यही हार्डवेयर हैं लेकिन कुछ बेहतर फीचर भी हैं. इसका रैम 2जीबी का है, इसकी स्टोरेज क्षमता 16 जीबी की है. इसका रियर कैमरा बेहद शक्तिशाली यानी 16 एमपी का है और फ्रंट कैमरा 8 एमपी का है. इसका 5 इंच का स्क्रीन पुल एचडी है. इसके अलावा इसमें वह सभी फीचर हैं जो ओक्टेन में है. इसकी कीमत 17,990 रुपये है. हेक्सा कोर एक नए तरह का फोन है और कार्बन ने ओक्टा कोर की जगह हेक्सा कोर को शुरू किया है.

Advertisement
Advertisement