scorecardresearch
 

iPhone 7 पर मिल रही है डील, 10 हजार रुपये तक की छूट

iPhone 7 Plus के 128GB वैरिएंट की कीमत 82 हजार रुपये है. अमेजॉन पर इसे 10001 रुपये की छूट के साथ 72 हजार रुपये में बेचा जा रहा है.

Advertisement
X
iPhone 7
iPhone 7

नया iPhone लेना है तो आपके लिए अच्छा मौका है. अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर iPhone 7 और iPhone 7 Plus अपनी असल कीमत से लगभग 10 हजार रुपये कम में ही मिल रहा है.

iPhone 7 Plus के 128GB वैरिएंट की कीमत 82 हजार रुपये है. अमेजॉन पर इसे 10001 रुपये की छूट के साथ 72 हजार रुपये में बेचा जा रहा है.

iPhone 7 के 32GB वैरिएंट की कीमत 60 हजार रुपये है जिसे यहां 50 हजार रुपये में बेचा जा रहा है.

iPhone 7 के ही जेट ब्लैक 128GB वैरिएंट की कीमत 70 हजार रुपये है जिसपर 7,200 रुपये की छूट मिल रही है यानी अब यह 62,799 रुपये में उपलब्ध है. हालांकि इसी के गोल्ड और ब्लैक वैरिएंट पर 10 हजार की छूट मिल रही है और 60 हजार का मिल रहा है.

Advertisement

iPhone 7 के 32GB रोज गोल्ड और सिल्वर वैरिएंट की कीमत 60 हजार रुपये है जो यहां 50 हजार रुपये में मिल रहा है.

iPhone 7 Plus 32GB के ब्लैक वैरिएंट की कीमत 72 हजार रुपये है जो अमेजॉन पर फिलहाल 62 हजार रुपये में उपलब्ध है.

iPhone 6 के 32GB स्पेस ग्रे कलर वैरिएंट पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है और अमेजॉन पर इसकी कीमत 28,999 रुपये हैं. गौरतलब है कि ऐपल ने हाल ही में भारत में iPhone 6 का स्पेस ग्रे वैरिएंट लॉन्च किया है. इसकी कीमत 30,700 रुपये है जिसे फिलहाल 29 हजार रुपये में बेचा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement