ऐप्पल के बहुप्रतीक्षित फोन आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस की बुकिंग मंगलवार को दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई. दो बड़े ऑनलाइन रिटेलरों ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट ने इस बात की पुष्टि की है. मंगलवार को 12 बजे दोपहर से उनके वेबसाइट पर इस फोन के प्री ऑर्डर लेने शुरू हो गए. ऑनलाइन रिटेलर इन्फीबीम ने भी इनके लिए ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है.
फ्लिपकार्ट और इन्फीबीम ने आईफोन 6 और 6 प्लस के सभी वैरियंट की बुकिंग शुरू कर दी है. उनकी साइट पर इनके दाम भी लिखे हुए हैं. ये सभी 17 अक्टूबर से फोन की सप्लाई शुरू करने का वादा कर रहे हैं. लेकिन यह सुविधा चुनींदा शहरों के लिए ही है.
17 अक्टूबर से आईफोन 6 और 6 प्लस ऐप्पल के स्टोर में मिलना शुरू हो जाएगा. ऑनलाइन रिटेलरों से लेने वालों को यही फायदा होगा कि उन्हें घर बैठे फोन मिल जाया करेगा.
भारतीय टेलीकॉम कंपनियों ने अभी तक अपना आईफोन 6 प्लान जाहिर नहीं किया है.