scorecardresearch
 

iPhone 12 vs iPhone 11: जानें इन दोनों मॉडल्स में फर्क क्या हैं

iPhone 12 vs iPhone 11 - दोनों स्मार्टफोन्स के बड़े फ़र्क़ क्या हैं. स्पेसिफिकेशन्स और डिज़ाइन फ़्रंट पर एक दूसरे को कैसे अलग किया जा सकता है.

Advertisement
X
iPhone 12/iPhone 11
iPhone 12/iPhone 11
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone 12 सीरीज़ में 5G कनेक्टिविटी है, iPhone 11 में 4G है
  • iPhone 12 में OLED डिस्प्ले दी गई है, iPhone 11 में LCD है
  • iPhone 12 में A14 Bionic चिपसेट है, iPhone 11 में A13 चिपसेट है.

iPhone 12 Series लॉन्च कर दिए गए हैं. अब सवाल ये है कि iPhone 11 से iPhone 12 कितना अलग है. इस मॉडल ऐसा क्या है जो iPhone 11 में नहीं मिलता. आइए जानते हैं.

डिज़ाइन और साइज़

देखने में iPhone 12 का डिज़ाइन iPhone 11 से मिलता जुलता ही है. कैमरा मॉड्यूल भी एक जैसा ही है. iPhone 12 में एल्यूमिनियम और ग्लास ही यूज किया गया है.

iPhone 12 में राउंडेड साइड्स नहीं, बल्कि फ़्लैट साइड दिए गए हैं जो इसे iPhone 11 से अलग करता है. नॉच का साइज़ कम नहीं किया गया है और ये iPhone 11 जैसा ही है.

iPhone 12 का स्क्रीन साइज़ 6.1 इंच है, जबकि iPhone 12 Mini 5.4 इंच का ही है. iPhone 11 का स्क्रीन साइज़ 6.1 इंच ही है. यानी साइज़ में कोई बदलाव आपको नहीं मिलेगा.

iPhone 12 के बेजल्स iPhone 11 के मुक़ाबले काफ़ी कम हैं. कंपनी के मुताबिक़ iPhone 11 के मुक़ाबले iPhone 12 पतला, छोटा और हल्का है.

iPhone 12 vs iPhone 11 - डिस्प्ले में क्या है अलग

Advertisement

इस बार Apple के सभी iPhone 12 मॉडल्स में OLED पैनल दिया गया है जिसे कंपनी Super Retina XDR OLED डिस्प्ले कह रही है. iPhone 11 में एलसीडी डिस्प्ले दी गई थी.

OLED डिस्प्ले होने का फ़ायदा आप नोटिस कर पाएंगे. ब्लैक ज़्यादा अच्छे दिखेंगे, व्वूइंग एंगल बढ़िया होगा और साथ ही कलर्स भी शानदार होंगे.

iPhone 12 vs iPhone 11 - हार्डवेयर और प्रोसेसर

ऐपल ने दावा किया है कि iPhone 12 सीरीज़ में दिया जाने वाला A14 Bionic प्रोसेसर अब तक का सबसे फ़ास्ट मोबाइल प्रोसेसर है. ये प्रोसेसर कम पावर की खपत करता है और बैटरी बैकअप अच्छा देगा.

ऐपल ने दावा किया है कि A14 Bionic चिपसेट 15% फ़ास्ट है और ये 30% कम पावर की खपत करता है. इसमें दिया गया GPU और CPU परफ़ॉर्मेंस iPhone 11 में दिए गए A13 चिपसेट से 50% तक फ़ास्ट है.

iPhone 12 vs iPhone 11 - कैमरा में क्या है ख़ास?

iPhone 12 में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जबकि iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max में तीन रियर कैमरे हैं. Pro Max में LiDAR सेंसर है.

LiDAR सेंसर से ऑग्मेंटेड रियलिटी बेस्ड ऐप्स को फ़ायदा मिलेगा. कंपनी के मुताबिक़ इससे नाइट फोटॉग्रफी भी बेहतर की जा सकेगी.

Advertisement

iPhone 12 के साथ सेल्फ़ी भी नाइट मोड पर क्लिक की जा सकती है. फोटॉग्रफी iPhone 11 से बेहतर होगी, क्योंकि इसमें सेसर्स नए है.   फ़्रंट और बैक दोनों कैमरे से प्रोट्रेट मोड क्लिक कर सकते हैं. iPhone 12 सीरीज़ से 10bit HDR वीडियो रिकॉर्डिंग संभव है.

iPhone 12 vs iPhone 11 - कनेक्टिविटी

iPhone 12 सीरीज़ के सभी स्मार्टफोन्स में 5G सपोर्ट मिलता है. हालाँकि भारत में 5G कनेक्टिविटी नहीं है. iPhone 11 में 4G का सपोर्ट दिया गया है.

बॉटम लाइन

iPhone 11 और iPhone 12 के ओवरऑल लुक में थोड़ा ही फ़र्क़ है. iPhone 12 के साथ नए कलर्स भी आए हैं जिनमें एक ब्लू भी है. बेजल्स कम हैं, फ़्लैट साइड्स दिए गए हैं.

इन सब के अलावा दूसरे कुछ छोटे बदलाव हैं जो डील ब्रेकर नहीं हैं. डील ब्रेकर सिर्फ़ कुछ चीजें ही है जिनके बारे में हमने आपको बताया है.

 

Advertisement
Advertisement