इंटेक्स मोबाइल ने Aqua सीरीज में एक बेहद सस्ता डुअल सिम एंड्रॉयड स्मार्टफोन उतारा है. Intex Aqua T2 की कीमत सिर्फ 2699 रुपये है. खास बात यह भी है कि यह फोन एंड्रॉयड के ताजा वर्जन किटकैट पर आधारित है.
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.5 इंच स्क्रीन है और यह 2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. फोन में 2 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और एलईडी फ्लैश है, जबकि इसमें एक VGA फ्रंट कैमरा भी है. यह फोन ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
इंटेक्स AquaT2 का पूरा ब्योरा:
स्क्रीन- 3.5 इंच (320x480 पिक्सल)
प्रोसेसर- 1.3 Ghz डुअल कोर मीडिया टेक प्रोसेसर
ओएस- एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट)
सिम- डुअल सिम
कैमरा- 2MP रीयर, 0.3 MP फ्रंट
रैम- 256 MB
मेमोरी- 512 MB इंटरनल
अन्य फीचर- ब्लूटूथ, वाईफाई, एफएम रेडियो
बैटरी- 1300 mAh
कीमत- 2,699 रुपये