scorecardresearch
 

गूगल के एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन से फायदा उठाएगा फेसबुक

गूगल बहुत जल्द ही एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है. इस एंड्रॉयड वन सीरीज की सबसे खास बात यह होगी कि यह कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देंगे.

Advertisement
X

गूगल बहुत जल्द ही एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है. इस एंड्रॉयड वन सीरीज की सबसे खास बात यह होगी कि यह कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देंगे.

उम्मीद की जा रही है कि इनकी कीमत 6000 रुपये की रेंज तक या उससे कम ही रखी जाएगी. गूगल के ये स्मार्टफोन देसी कंपनी माइक्रोमैक्स, कार्बन और स्पाइस बना रहे हैं. सूत्रों के अनुसार इन स्मार्टफोन में डुअल कोर प्रोसेसर, 5 मेगापिक्सल कैमरा और स्क्रीन साइज़ भी 4.5 इंच की होगी.

गूगल के सस्ते एंड्राइड वन स्मार्टफोन का फायदा फेसबुक भी उठाने को तैयार बैठा हुआ है. भारत में फेसबुक के 108 मिलियन यूजर्स हैं और इनमें से 94 मिलियन यूजर्स अपने मोबाइल से फेसबुक चलाते हैं. फेसबुक का लक्ष्य भारत में 100 करोड़ फेसबुक यूजर्स बनाना है. और उसके इस लक्ष्य को पूरा करने में गूगल के एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है.

Advertisement
Advertisement