हुआवेइ का नया हैंडसेट ऑनर 3C शीघ्र ही पेश होने जा रहा है और कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. इसके लिए ग्राहकों को 14,999 रुपये देने होंगे. यह फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.
यह फोन 1.3 Ghz क्वाड कोर प्रोसेसर से चलता है. यह 3जी को भी सपोर्ट करता है. इसमें मीडिया टेक एमटी 6582 क्वाड कोर चिपसेट है जिसमें माली 400 जीपीयू है. इसका 5 इंच का स्क्रीन पॉली सिल्कॉन और एलसीडी है. इसका रिज़ॉल्यूशन 1280X720 पिक्सल का है.
इस हैंडसेट की वजन 140 ग्राम है और यह ऐंड्रॉयड 4.2 पर आधारित है. इसमें 2जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है जिसमें 32 जीबी तक का कार्ड लग सकता है. इसका कैमरा 8 मेगापिक्सल ऑटो फोकस है और बेहतर रिजल्ट के लिए उसमें BSI लगा हुआ है.
सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें आगे की ओर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, इसका रियर कैमरा 130 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से 1080 पी वीडियो ले सकता है. यह मोबाइल 3जी के अलावा वाई-फाई, डीएलएनए, ब्लूटुथ 4.0 और जीपीएस से लैस है. इसकी बैटरी 2300 एमएएच की है. इसका टॉक टाइम 24 घंटे तक है.