scorecardresearch
 

सोनी ने पेश किया जबर्दस्त कैमरे वाला हैंडसेट एक्सपीरिया A2

जापानी कंपनी सोनी ने अपना नया फोन सोनी एक्सपीरिया A2 (SO-04F) पेश कर दिया है. यह उसके पिछले फोन Z1 (SO-02F) से कहीं बेहतर है.

Advertisement
X
Xperia A2
Xperia A2

जापानी कंपनी सोनी ने अपना नया फोन सोनी एक्सपीरिया A2 (SO-04F) पेश कर दिया है. यह उसके पिछले फोन Z1 (SO-02F) से कहीं बेहतर है.

इस फोन का ट्रिल्युमिनस डिस्पले स्क्रीन 4.3 इंच का है, जिसका रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है. इसमें x रियल्टी इंजिन है. यह स्‍नैपड्रैगन 800 प्रॉसेसर से लैस है. यह एंड्रॉयड 4.4 किट कैट पर आधारित है. इसका पीछे का हिस्सा मैट जैसा है. इस फोन का कैमरा बेहद शक्तिशाली है. यह 20.7 मेगापिक्सल का है. इस कैमरे में G लेंस है और f/2.0 अपर्चर है. इसके अलावा इस कैमरे में सोनी एक्समोर सेंसर, इमेज प्रॉसेसिंग इंजिन, 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग और 2.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है.

इसकी बैटरी 2300 एमएएच स्टैमिना मोड की है और बढ़िया टॉक टाइम देती है. यह डस्ट तथा वाटर प्रूफ भी है. इसका वजन 138 ग्राम है और इसकी मोटाई 9.7 मिमी है. इस फोन का रैम 2जीबी का है और इसमें 16जीबी इंटरनल मेमरी है. इसके अलावा इसमें 128 जीबी का एक्सपेंडेबल मेमरी कार्ड लगाया जा सकता है. यह पांच रंगों में उपलब्ध है.

Advertisement

कंपनी ने इसकी कीमत और भारत में उतारे जाने की तारीख अभी घोषित नहीं की है. वैसे यह 14 जून से यूरोप में मिलने लगेगा.

Advertisement
Advertisement