scorecardresearch
 

पॉपुलर Nokia 6300 और Nokia 8000 फिर से किए जा सकते हैं लॉन्च

Nokia के फ़ोन एक समय में दुनिया भर में पॉपुलर थे. HMD Global फ़िनलैंड की कंपनी है और इसके पास नोकिया के हैंडसेट बनाने का लाइसेंस है. ये कंपनी एक बार फिर से नोकिया के कुछ पुराने फ़ोन री लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
X
Nokia 8800
Nokia 8800
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Nokia के दो पुराने फ़ोन वापसी कर सकते हैं, HMD ग्लोबल कर सकती है लॉन्च
  • Nokia के दो पुराने फ़ोन वापसी कर सकते हैं, HMD ग्लोबल कर सकती है लॉन्च

Nokia स्मार्टफ़ोन बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी Nokia के कुछ और पुराने और पॉपुलर फ़ोन को रीलॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक़ Nokia 6300 को फिर से लाया जा सकता है.

ग़ौरतलब है कि HMD Global ने Nokia 3310 और 8810 को री लॉन्च किए हैं और इसका रेस्पॉन्स अच्छा रहा है. इसी तरह Nokia 6300 भी एक वक़्त में काफ़ी पॉपुलर हैंडसेट रहा है.

Nokia 6300 के अलावा Nokia 8000 सीरीज़ को भी कंपनी एक बार फिर से नए अंदाज में लॉन्च कर सकती है. Nokia 800 सीरीज़ भी अपने स्लाइड आउट कीपैड कवर की वजह से काफ़ी फ़ेमस थे.

Nokia 800 सीरीज़ प्रीमियम हैंडसेट माने जाते थे. Nokia 8800 Gold Arte की बॉडी 18K गोल्ड प्लेटेड होती थी, जबकि Nokia 8910i में टाइटैनिमय बॉडी दी जाती थी.

Nokia 800 सीरीज़ को क्या कंपनी री लॉन्च करते वक़्त भी इन सब बातों को ध्यान में रखेगी ये कह पाना मुश्किल है. लेकिन अगर इसे पुराना प्रीमियम टच दिया गया तो ये फ़ोन लोगों को पसंद आ सकता है.

Advertisement

Nokia 6300 और Nokia 8000 सीरीज को अगर कंपनी नए अवतार में लेकर आती भी है तो ये फ़ीचर फ़ोन की ही कैटिगरी में होंगे. इनमें KaiOS दिया जा सकता है.

देखें: आजतक LIVE TV

Nokia 8110 में भी KaiOS दिया गया है. अभी तक कंपनी ने ये क्लियर नहीं किया है कि ये दोनों हैंडसेट कब तक लॉन्च किए जाएँगे. जर्मन वेबसाइट WinFuture की रिपोर्ट के मुताबिक़ ये दोनों फ़ोन जल्द ही वापसी कर सकते हैं.

ग़ौरतलब है कि Nokia 6300 को पहली बार 2007 में लॉन्च किया गया था और इसमें 2 इंच डिस्प्ले के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था.

 

Advertisement
Advertisement